G News 24 : मात्र 15 माह अंर्तराष्ट्रीय सुविधाओं से सुसज्जित ग्वालियर एयरपोर्ट का 90 प्रतिशत काम पूरा

अगले माह हो सकता है उदघाटन !

मात्र 15 माह अंर्तराष्ट्रीय सुविधाओं से सुसज्जित ग्वालियर एयरपोर्ट का 90 प्रतिशत काम पूरा

ग्वालियर। ग्वालियर में नये एयरपोर्ट का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। अगले माह इसका उदघाटन भी हो सकता है। यह ऐसा पहला एयरपोर्ट कहलायेगा जिसका निर्माण 15 माह में खत्म होगा।

धीरे-धीरे ग्वालियर अब बदल रहा है। इसके बदलाव में अब नया उदाहरण अंर्तराष्ट्रीय सुविधाओं से सुसज्जित नवीन एयरपोर्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। लगभग सालभर पहले नये एयरपोर्ट निर्माण  के लिये भूमिपूजन किया गया था। तेजी से निर्माण कार्य के चलते लगभग 90 प्रतिशत इसका काम पूरा हो गया है। 

अगले माह नवीन एयरपोर्ट का उदघाटन भी हो सकता है। जिसके चलते 15 माह मे ग्वालियर के नवीन एयरपोर्ट केे तैयार होने का विश्व रिकार्ड बन जायेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments