G News 24 : मृतक के दोस्तों ने 1 करोड 90 लाख की बीमा राशी हड़पने के लिये की थी हत्याए !

 आंतरी पुलिस ने किया अंधेकत्ल का खुलासा...

मृतक के दोस्तों ने 1 करोड 90 लाख की बीमा राशी हड़पने के लिये की थी हत्याए !

ग्वालियर। पुलिस थाना आंतरी को 19.अक्टूबर 2023 को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश संदिग्ध अवस्था में बाउंड्री बॉल के पास झाडियों में पडी है, उक्त सूचना पर थाना प्रभारी आंतरी पुलिस की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और प्रकरण गम्भीर होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल  द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात निरंजन शर्मा एवं एसडीओपी डबरा उमेश गर्ग को तत्काल घटना स्थल पर पहुॅचने के निर्देश दिये गये। 

मौके पर एफएसएल अधिकारी डा अखिलेश भार्गव, डॉग स्कॉट टीम, फिंगर टीम ने मौके पर आकर घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं जांच के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। कुछ ही समय में अज्ञात लाश की शिनाख्त करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त लाश जगदीश पुत्र घनश्याम जाटव निवासी मुरार की है। उक्त घटना का थाना आंतरी में अप.क्र. 256/23 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गयी है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री उमेश गर्ग के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आंतरी निरीक्षक शिवमंगल सिहं सेंगर द्वारा पुलिस की एक टीम को उक्त हत्या के प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास व मृतक की गली व आने-जाने वाले रास्तों पर एवं रोड पर लगे तथा पेट्रोल पम्प पर लगे कैमरों  को चैक किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था।

विवेचना के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि मृतक के मोबाइल नम्बर पर घटना से पूर्व एक नम्बर से करीब 09 बार कॉल किया गया, जिसकी लोकेशन मुरार की रही थी और घटना के बाद उक्त संदिग्ध नम्बर बंद को चुका था। जिस पर उक्त नम्बर की जॉच की गई तो वह नम्बर छतरपुर का होकर आगरा केंट से चोरी होना पाया गया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ज्ञात हुआ कि बदमाशों द्वारा घटना में उपयोग किया गया नम्बर मुरार निवासी एक व्यक्ति के द्वारा उपयोग किया जाना पाया गया। इस व्यक्ति के द्वारा घटना दिनांक को घटना के समय एक अन्य व्यक्ति से अधिक बातचीत करना भी पाया गया। जिसके आधार पर दोनों संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपराधिक षड्यंत्र रचते हुये मृतक जगदीश के नाम पर बैगनार गाडी एवं अपाचे मोटर साइकिल को फायेनेंस करना बताया तथा बैगनार गाडी के 3500 रूपये की बीमा स्कीम पर गाडी मालिक के मृत्यु उपरांत 50 लाख रूपये मिलने के ऑफर पर बीमा पंजाब नेशनल बैंक में कराया गया था।

 दोनों ने बताया कि उनके एक अन्य साथी बलराम सरल के द्वारा भी घटना से पूर्व फोन पे के माध्यम से 1 करोड रूपये का रिलायन्स कम्पनी का बीमा एवं एचडीएफसी बैंक की ग्रुफ पॉलिसी में 40 लाख का बीमा कराया। उक्त आरोपियों द्वारा मृतक जगदीश की मृत्यु के उपरांत उक्त वाहनों को बैचकर रुपये प्राप्त करने एवं सभी बीमा की राशी हड़पने की नियत से उसका अपहरण कर नशीली दवा खिलाकर उसकी सिर व छाती मंे हथोडा मारकर हत्या करना बताया है आरोपीयो ने बताया कि मृतक जगदीश की हत्या करने में उपयोग मे लाया गया हथोडा डबरा में पानी से भरे नाले में फैक दिया था और घटना मंे उपयोग किया गया मोबाइल एवं मृतक जगदीश का मोबाइल तोड कर फैकना बताया है।

पुलिस द्वारा की गई अभी तक की विवेचना में आरोपीगण द्वारा सुनियोजित तरीके से मृतक का 1 करोड 90 लाख का बीमा एवं मृतक के नाम पर गाड़ियों को फायनेंस कराकर सभी रूपये हडपने की नियत से मृतक की हत्या करना पाया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी। उक्त हत्या की घटना में शामिल एक आरोपी की गिरफ्तारी होना शेष है जिसकी गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किये जा रहे है।

सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी आँतरी निरीक्षक शिवमंगल सिहं सेंगर, उनि. दीपक सिंह भदौरिया, सउनि। जितेन्द्र सिंह भदौरिया, आर. धर्मेन्द्र गुर्जर, वृजमोहन शर्मा, रवि शंकर राजावत, संदीप यादव, संजय तायल, प्रवीण सिहं, मनोज, सोनू प्रजापति सायबर सैल ग्वालियर की सराहनीय भूमिका रही।

Reactions

Post a Comment

0 Comments