G.NEWS 24 : आज आयेंगे सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी

प्रशासन हाइअलर्ट मोड पर...

आज आयेंगे सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी 

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस के समारोह में शामिल होने के लिये आ रहे हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के लिये समूचे प्रदेश से पुलिस बल आ गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। किले पर शनिवार को आम लोगों का जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। प्रधानमंत्री के आगमन के कारण जिला प्रशासन हाइअलर्ट मोड पर है।

सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। अब सिर्फ एक ही दिन बचा है, इसलिए गुरुवार शाम को पुलिस अधिकारियों ने एसपीजी टीम के साथ सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान तैयार किया। 

प्रधानमंत्री के आगमन के चलते भिंड रोड से गोला का मंदिर चौराहा, मुरैना रोड, जलालपुर चौराहा, आनंद नगर रोड, बहोड़ापुर चौराहा, एटीएम तिराहा, पागलखाना तिराहा, शब्दप्रताप आश्रम, उरवाई गेट, संतकृपाल आश्रम तिराहे तक ट्रैफिक लोड अधिक रहेगा। इसलिए अगर आप शनिवार को इन रास्तों से गुजर रहे हैं तो सावधान रहें, यहां आप जाम में फंस सकते हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments