G.NEWS 24 : भाजपा प्रत्याशियों ने क्षेत्रों में जनंसपर्क कर मांगा जनसमर्थन

आगामी 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन हेतु...

भाजपा प्रत्याशियों ने क्षेत्रों में जनंसपर्क कर मांगा जनसमर्थन

ग्वालियर विधानसभा - प्रद्युम्न सिंह तोमर

बीते ड़ेढ़ दशक में आपकी हर छोटी-बड़ी समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहा हूं। मेरा सपना रहा है कि ग्वालियर शहर को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान मिले, प्रगतिशील शहरों की श्रेणी में ग्वालियर का नाम लिया जाए। इसके लिए मैंने हर संभव कोशिश की है कि पहले ग्वालियर शहर की मूलभूत सुविधाओं का लाभ आमजन तक पहुंचना सुनिश्चित हो। इस प्रयास में काफी हद तक सफलता मिली है। मैंने प्रयास किया है कि ग्वालियर की हर गली-मोहल्ला और मुख्य मार्ग बेहतरीन सड़क सुविधा से सुसज्जित हो। 

आगामी 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन हेतु मतदान होना है, इस दौरान आपका आशीर्वाद मुझे ग्वालियर का विकास और अधिक तेजी से करने का संबल प्रदान करेगा। यह बात ग्वालियर से पार्टी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को वार्ड 2 और वार्ड 15 में जनसंपर्क करते हुए कही। इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता अजय सिंह चौहान जी ने भाजपा की नतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर भाजपा कोटेश्वर मंडल के अध्यक्ष प्रयाग सिंह तोमर, संत रविदास मंडल के अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, रामनिवास सिंह तोमर, भानु श्रोती, भगवान सिंह कुशवाह, सत्तार खां तथा शशि शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा - नारायण सिंह कुशवाह

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह जी ने शनिवार को वार्ड क्रमांक 34 में काजल टॉकीज के सामने हनुमान मंदिर से अपना जनसंपर्क शुरू किया। प्रत्याशी श्री कुशवाह ने पारदी मोहल्ला, शिन्दे की छावनी, माता वाली गली, कमल सिंह का बाग, राम बाग कॉलोनी में जनसंपर्क किया। वहीं शाम को हाट पुल, आदर्श कॉलोनी, गोल नागरस का बाड़ा, माता वाली गली, छप्परवाला पुल, जरी पटका पर जनंसपर्क किया। 

पार्टी प्रत्याशी श्री कुशवाह ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री विनय जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता जंगबहादुर सिंह तोमर, नगर निगम के सभापति मनोज तोमर, गौरव वाजपेयी, भारत शाक्य, सतेंद्र तोमर, सुघर सिंह पवैया, मनोज भार्गव, अन्नू तोमर, अमित सूरी, ओमप्रकाश धनोल, चेतना तोमर, गिरिजा गर्ग, गौरव कुलश्रेष्ठ, विपिन विहारी गोयल आदि उपस्थित रहे। 

ग्वालियर पूर्व विधानसभा - माया सिंह

ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी माया सिंह ने शनिवार को जनसंपर्क समर्थन मांगा। माया सिंह ने महलगांव करौली माता मंदिर में पूजा अर्चना कर अपना संपर्क शुरू किया। माया सिंह का जगह-जगह स्वागत हुआ। 

वहीं शाम को हैलीपेट कॉलोनी में कार्यालय का उद्घाटन कर जनसंपर्क किया। इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. नीतेश शर्मा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष प्रतीक तिवारी, संजय शर्मा, दिलीप शर्मा, मंडल अध्यक्ष शिवकुमार यादव, क्षेत्रीय पार्षद गिर्राज कंसाना, विवेक शर्मा, कंगना जैन, मोनू कंसाना आदि उपस्थित रहे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments