G.NEWS 24 : दतिया को बनाएंगे औद्योगिक हब, सभी को मिलेगा काम : डॉ मिश्रा

जरूरी है कि आप का आशीर्वाद बना रहे...

दतिया को बनाएंगे औद्योगिक हब, सभी को मिलेगा काम : डॉ मिश्रा

दतिया। आप लोगों के इसी प्रेम की ताकत से मैं विकसित दतिया बना सका। आप सबके सामने है कि दतिया में विकास के रिकार्ड काम हुए है। आज का दतिया विकसित दतिया है। विकास की उड़ान भरता दतिया है। बिजली, पानी, सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाए यहां हैं। आने वाले समय में आपको और हमको दतिया को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करना है। एयरपोर्ट बनने के बाद इस काम को तेज किया जाएगा। औद्योगिक हब बनने से सभी नौजवानों को काम और हर काम के लिए नौजवान होगा, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप का आशीर्वाद बना रहे। 

दतिया में फिर कमल खिले। उक्त बात शुक्रवार को दतिया विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी एवं गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम चौपरा, ग्राम जिगना सहित आधा दर्जन से अधिक गावों में जनसंपर्क करते हुए कही। ग्राम जिगना में ग्रामवासियों ने अनूठे अंदाज में डॉ मिश्रा का स्वागत किया। मंच पर डॉ मिश्रा को पांच क्विंटल वजनी व 40 फीट लंबी माला पहनाई गई व उसके बाद पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा भय व भ्रम की राजनीति करती है। हर चुनाव कि तरह इस बार वह डर का भ्रम फैला रहे हैं। कांग्रेसियो को अब यहां डर दिख रहा है। 

इन्हें 15 साल पहले डर नहीं लगता था जब दतिया के ही महेंद्र बौद्ध गृह मंत्री थे, यह कांग्रेस प्रत्याशी यहीं से विधायक थे, प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार थी। आप लोग ही शाम होते ही घर से निकलने में डरते थे। माई के मंदिर के सामने ही गैंगवार हो जाती थी, आए दिन हत्याए होंती थी। तब इन्हें डर नहीं लगता था। अब डॉ नरोत्तम मिश्रा यहां आ गया है और इनकी दुकानें, दलाली बंद हो गयी है तो इन्हें डर लगने लगा है। आप लोग ध्यान रखना आप को कांग्रेसियों के भ्रम में नहीं फंसना है। यह गलती से भी आ गए तो फिर दतिया को बर्बाद कर देंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments