विधानसभा चुनाव पर निगरानी रखने के लिये...
भारत निर्वाचन आयोग ने हर विधानसभा क्षेत्र के लिये नियुक्त किये प्रेक्षक
ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव पर निगरानी रखने के लिये जिले के हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए हैं। साथ ही व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। प्रेक्षकों के आगमन का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
प्रेक्षकगण एवं उनके मोबाइल नम्बर -
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण व 15-ग्वालियर – अनिल कुमार सिंह आईएएस (मोबा. 6267148667) । लाइजनिंग अधिकारी प्रबंधक आईआईडीसी बृजेश कोरी (मोबा. 8700499549) । स्थानीय निवास एलएनआईपीई गेस्ट हाउस कक्ष क्रमांक-06।
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व एवं 17-ग्वालियर दक्षिण - रविकुमार अरोरा आईएएस (मोबा. 9340626358) । लाइजनिंग अधिकारी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन राजेश चतुर्वेदी (मोबा. 9425337049) । स्थानीय निवास एलएनआईपीई गेस्ट हाउस कक्ष क्रमांक-01 ।
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार - के. विवेकानंद आईएएस (मोबा. 9340679248)। लाइजनिंग अधिकारी कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन अग्निवेश सिंह (मोबा. 9399865628) । स्थानीय निवास एलएनआईपीई गेस्ट हाउस कक्ष क्रमांक-08 ।
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) - आनंद वर्मा आईएएस (मोबा. 6267144614)। लाइजनिंग अधिकारी कार्यपालन यंत्री आईआईडीसी संजय शर्मा (मोबा. 9977002801)। स्थानीय निवास एलएनआईपीई गेस्ट हाउस कक्ष क्रमांक-07।
- पुलिस प्रेक्षक (जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र) - आईपीएस डॉ. कोया प्रवीण (मोबाइल नं. 9691524354) । लाइजनिंग अधिकारी सहायक यंत्री पुलिस हाउसिंग बोर्ड विजय राजौरिया (मोबाइल नं. 971343708)। स्थानीय निवास एलएनआईपीई गेस्ट हाउस कक्ष क्रमांक-05।
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण व 15-ग्वालियर – c विकास कुमार जेफ आईआरएस (मोबा. 8319192502)। लाइजनिंग अधिकारी उप संचालक वित्त राजस्व मण्डल संजीव सक्सेना (मोबा. 9893381698)। स्थानीय निवास आईआईटीटीएम गेस्ट हाउस। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व एवं 17-ग्वालियर दक्षिण - राजेन्द्र जयपाल आईआरएस (मोबा. 9301919802)। लाइजनिंग अधिकारी वरिष्ठ लेखा अधिकारी एन के शर्मा (मोबा. 8989020095)। स्थानीय निवास आईआईटीटीएम गेस्ट हाउस। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार एवं 19-डबरा (अजा.) – बी.के. विष्णुप्रिया आईआरएस (मोबा. 7987123011)। लाइजनिंग अधिकारी उप संचालक पेंशन कार्यालय रविशंकर चतुर्वेदी (मोबा. 7987604741)। स्थानीय निवास आईआईटीटीएम गेस्ट हाउस।
0 Comments