साथ बैठकर ग्रहण किया भोजन...
पीटीएस तिघरा में प्रशिक्षुओं नव आरक्षकों के बीच पहुंचे आईजी चंबल और एसपी
ग्वालियर। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय तिघरा में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे नव आरक्षकों के दीक्षांत समारोह से पूर्व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जिसमें चम्बल आईजी सुशांत सक्सैना बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि का एसपी सुश्री सुमन गुर्जर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और संबोधन में आभार प्रकट किया। पीटीएस परिसर में उपस्थित स्टाफ एवं करीब 616 नव प्रशिक्षुओं के बीच से ही कुछ नव आरक्षकों ने सांस्कृतिक मंच पर अपनी कविता, नाटक लोकगीत, सामूहिक नृत्य की झांकियों का मंचन किया।
म्ंचन के बीच प्रस्तुति के समय कई प्रांगण करतल ध्वनियों से गुंजायमान होता रहा। यह कार्यक्रम 2 घंटे तक चला। कांर्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि रहे आईजी चम्बल जोन के करकमलों द्वारा प्रषिक्षण में सर्वोत्तम प्रशिक्षणर्थियों को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि आईजी चम्बल सुशांत सक्सैना ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र तिघरा के द्वारा समय-समय पर राष्ट्र की सेवा की और समर्पित किये जाने वाले जवानों के कारण महत्वपूर्ण विद्यालय के रूप में सराहना की और साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव आरक्षकों में एसपी पीटीएस के द्वारा विशेष रूचि के साथ प्रशिक्षुओं में योग, प्राणायाम एवं ध्यान को प्रशिक्षण में सम्मिलित करने एवं प्रशिक्षुओं को लाभान्वित कराने की सराहना की।
उपचार के लिये पहुंचाया। संस्था स्थित मैच में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी चम्बल ने नव आरक्षकों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया और अंत में एसपी पीटीएस तिघरा सुश्री सुमन गुर्जर के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर बिदा किया। कार्यक्रम के दौरान इकाई प्रमुख सुश्री सुमन गुर्जर, इंस्पेक्टर महावीर प्रसाद शर्मा, आरके ओझा, गोविंद सिंह राजपूत, रामलखन शर्मा सूबेदार संतोष भदौरिया, मयंक भैन्या एवं संस्था मे पदस्थ अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments