G.NEWS 24 : जीवन की आखरी सांस तक आप सब की सेवा करता रहूंगा : डॉ. सिकरवार

कांग्रेस की जनसंपर्क यात्रा...

जीवन की आखरी सांस तक आप सब की सेवा करता रहूंगा : डॉ. सिकरवार

ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में आज सुबह 8 बजे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता इंद्रगंज ब्लाॅक के ओफो की बगिया गोयल गैस पाईप गोदाम पर एकत्रित हुये और वहां से हाथों में कांग्रेस के झण्डे लेकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, कमलनाथ जिंदाबाद के नारे लगाते हुये कांग्रेस की जनसंपर्क यात्रा शुरू हुई। 

यात्रा ओफो की बगिया, गोयल गैस पाईप गोदाम से प्रारम्भ होकर ओफो की बगिया, गणेश काॅलोनी, मुन्ना पहलवान वाली गली, कारस देव मंदिर वाली गली, काली माता मंदिर वाली गली, समस्त रानीपुरा क्षेत्र और इसी क्रम में शाम 5 बजे श्रीराम स्वीट्स दाल बाजार पर कार्यकर्ता एकत्रित हुये और वहां से संपूर्ण दाल बाजार, अरगडे की गली, सोनी की बगिया, तेजेन्द्रजनाथ की गली, कासिम खॉ का बाडा एवं आस-पास की सभी गलियों में घर-घर पहुॅची और आमजन से सीधा संवाद किया। यात्रा के दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार लोगों ने जगह,जगह जोरदार स्वागत किया । नारे लग रहे थे हमारा विधायक कैसा हो ,सतीश सिकरवार जैसा हो। डा.सिकरावर को लोगों ने गले लगाकर आशीर्वाद दिया । 

आमजन के बीच विधायक डा. सिकरवार ने कहा कि जीवन की आखरी सांस तक आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा।आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत और शक्ति है। मेरा हमेशा प्रयास रहा कि क्षेत्र का विकास और प्रगति का पहिया तेज गति से घूमता रहे। उन्होंने कहा कि सरकार और कुछ नेता विकास की बात करते हैं,लेकिन इनकी असलियत यह है कि उपचुनाव हारने के बाद भाजपा सरकार और तथाकथित विकास का डिंडोरा पीटने बालों ने ग्वालियर पूर्व के विकास के लिए आए 17 करोड़ रुपए वापस करवा दिए थे।यह है भाजपा का असली चेहरा । विधायक डा.सिकरवार ने कहा कि आज मध्यप्रदेश देश में महिलाओें के खिलाफ अपराध मे पहले स्थान पर है कहां है कानून व्यवस्था । 

 उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वाास दिलाता हूॅ कि कांग्रेस सरकार बनते ही हम अपराध मुक्त समाज के लिये दिन रात, दिन कार्य करेंगे और अपराधियों पर सख्त कार्यवाही कर उन्हे सजा दिलायेंगे। विधायक ने कहा की हाथ ठेला बालों और मजदूरों के जीवन को बेहतर बनाए जाने के लिए कांग्रेस पार्टी कारगर कदम उठाएगी । आप सब के समर्थन और आशीर्वाद से सर्वहारा वर्ग के हितों के संबधर्न के लिए काम करता रहूंगा। 

यात्रा में मुख्य  रूप से जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव, एम.आई.सी. सदस्य अवदेश कौरव, ब्लॉक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, पार्षद सुरेंद्र साहु, अंकित कठठ़ल, के.के. शर्मा, सोनू भदौरिया, हिमांशू कीकन, राकेश अग्रवाल, सोनू भदौरिया,आदि मौजूद रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments