G.NEWS 24 : सुविधा पोर्टल से ऑनलाइन प्राप्त की जा सकेगी सभा, रैली व चुनाव संबंधी अन्य अनुमतियाँ

विधानसभा आम निर्वाचन-2023

सुविधा पोर्टल से ऑनलाइन प्राप्त की जा सकेगी सभा, रैली व चुनाव संबंधी अन्य अनुमतियाँ

ग्वालियर। उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों को चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रकार की अनुमतियाँ प्रदान करने की प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अत्यंत सहज और सुविधाजनक बनाया गया है। निर्वाचन आयोग ने इसके लिये सुविधा (SUVIDHA) पोर्टल शुरू किया है, जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की अनुमतियाँ ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती हैं। यह प्रक्रिया अत्यंत सहज, सरल और आसान है। 

सुविधा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अनुमति लेने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल http://suvidha.eci.gov.in पर मोबाइल फोन नम्बर और ओटीपी की मदद से पंजीकरण कर लॉगइन करना होगा। लॉगइन के बाद इपिक नम्बर (वोटर कार्ड नंबर) दर्ज करना होता है। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चुनाव से संबंधित सभा, बैठक, रैली, अस्थायी कार्यालय इत्यादि की अनुमति प्राप्त करने के लिये आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन प्राप्त सभी आवेदनों की संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जाँच कर अनुमति प्रदान की जायेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments