G.NEWS 24 : सरपंच हत्याकांड के मास्टर माइंड पुष्पेन्द्र रावत का हुआ शार्ट एनकाउंटर !

8 दिन पहले सरपंच विक्रम रावत की हत्या के मास्टर माइंड शूटर...

सरपंच हत्याकांड के मास्टर माइंड पुष्पेन्द्र रावत का हुआ शार्ट एनकाउंटर !

ग्वालियर। 8 दिन पहले सरपंच विक्रम रावत की हत्या के मास्टर माइंड और उसके सिर में ताबडतोड गोलिया मारने वाले शूटर पुष्पेन्द्र रावत को पुलिस ने पनिहार इलाके में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि बदमाश वहां कोई कांड करने आया था जब उसकी घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर गोलियां चला दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। एक गोली बदमाश के पैर को चीरते हुए निकल गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घायल है और उसे तत्काल जेएएच में भर्ती कराया गया है। उससे पिस्टल व बाइक बरामद हुई है। यह एनकाउंटर परिहार टोल के पास जंगल में हुआ है। बदमाश ने पुलिस पर 4 से 5 फायर किए है। जवाब में पुलिस ने भी इतनी गोलियां चलाई। इस एक्शन में पडाव टीआई ईला टंडन की तबीयत बिगड गई थी। उन्हें घबराहट होने लगी थी, उन्हें भी भर्ती कराना पडा।

बदमाश ने 3 से 4 गोलियां पुलिस पर चलाईं

इस हत्याकांड का मास्टर माइंड पुष्पेन्द्र रावत था। इसने ही सरपंच के सिर में तीन गोलियां मारी थी। इस हत्याकांड में पुलिस अतेन्द्र रावत, बंटी रावत सहित चार को गिरफ्तार कर चुकी थी लेकिन मुख्य आरोपी इंदौर पीएम कमिश्नर मुकेश रावत और पुष्पेन्द्र रावत की तलाश की जा रही थी। इस बीच मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी पुष्पेन्द्र ग्वालियर के आसपास ही घूम रहा है। शाम को उसे पनिहार हाईवे पर देखे जाने की सूचना मिली। जिस पर क्राइम ब्रांच, पडाव थाना सहित अन्य अधिकारियों को लेकर पुलिस ने घेराबंदी की तभी पनिहार टोल से कुछ पहले बदमाश बाइक लेकर खडा मिला। 

जब पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो वह समझ गया और टोल की ओर जाते हुए जंगल की ओर बाइक मोड दी। पुलिस भी उसके पीछे लगी तो पुष्पेन्द्र ने पुलिस की तरफ पिस्टल कर एक फायर किया। गोली चलते ही पुलिस की टीमों न संभलते हुए चारों तरफ से बदमाश को घेर लिया। इसके बाद बदमाश ने फिर तीन से चार गोलियां पुलिस की तरफ चलाईं। जवाब में पुलिस की ओर से भी गोलियां चलाई गई। जवाब में की गई फायरिंग से 1 गोली बदमाश के पैर को चीरते हुए निकल गई। गोली लगते ही बदमाश के तेवर ढीले पढ गए उसके दोनों हाथ उठाते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे है।

पुलिस का कहना

इस मामले में एसएसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि बदमाश के पनिहार के पास आने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें बदमाश घायल हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments