उमा भारती के नए ट्वीट से मप्र भाजपा में सियासी बवाल...
उमा भारती ने भाजपा उम्मीदवारों की सूचियों पर उठाए सवाल !
भोपाल। भाजपा की फायर ब्रांड नेता एवं पूर्व सीएम उमा भारती द्वारा भाजपा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी किए जाने के एक हफ्ते बाद मंगलवार को किए गए ट्वीट ने एक बार मप्र में राजनीतिक हलचल मचा दी है। उमा ने ट्वीट में लिखा है कि इस सूची को लेकर उनके मन में आश्चर्य और प्रसन्नता का भाव है और इस बारे में उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को बता दिया है। लेकिन ट्वीट में उमा ने अल्लामा इकबाल के शेर की एक पंक्ति का जिक्र करते हुए कुछ ऐसा कहा, जिसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर ओबीसी महिला रिजर्वेशन का मुद्दा भी उठाया है।
उमा भारती ने ट्वीट में लिखा है कि ‘हमने शायद जीतने की योग्यता को ही आधार मान लिया है। लेकिन हमें जीतने की लालसा एवं पराजय के भय से मुक्त होना चाहिए।’ अपने पांच बिंदुओं वाले ट्वीट में उन्होने लिखा है - उमा ने लिखा कि हमारी पार्टी भाजपा के उम्मीदवारों की चौथी सूची आ चुकी है। भाजपा उम्मीदवारों की इन चारों सूची के बारे में मप्र के हमारे कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से बात करके मेरी जो धारणा बनी है, उससे सभी को और मुझको आश्चर्य एवं प्रसन्नता का मिला-जुला भाव है।
उससे मैंने दिल्ली एवं मध्यप्रदेश के सभी वरिष्ठ भाजपा नेतृत्व को अवगत करा दिया है। हमने शायद जीतने की योग्यता को ही आधार माना है। हमारी पार्टी निष्ठा एवं नैतिक मूल्यों की पुजारी रही है।हमें हमेशा जीतने की लालसा एवं पराजय के भय से मुक्त होना चाहिए और दिखना भी चाहिए।इकबाल के शेर की एक लाइन- “गुफ्तार का ये गाजी तो बना, किरदार का गाजी बन न सका।” अभी तो आखरी सूची के बाद हम इसका भी आंकलन कर लेंगे कि कितने पिछड़े वर्गों की महिलाओं को टिकट मिले। इससे मेरी पिछड़े वर्गों की महिलाओं के आरक्षण की मांग सबको सही लगेगी।
0 Comments