G.NEWS 24 : विकास के लिए आया पैसा वापस ले लिया , फिर किस विकास की बात करती है BJP : डाॅ. सिकरवार

विधायक डाॅ. सिकरवार के नेतृत्व में निकली भाजपा की पोल-खोल यात्रा...

विकास के लिए आया पैसा वापस ले लिया , फिर किस विकास की बात करती है BJP : डाॅ. सिकरवार

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में आज सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता बघेल छात्रावास नाकाचन्द्रवदनी पर एकत्रित हुये और वहां से हाथों में कांग्रेस के झण्डे लेकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद,  कमलनाथ जिंदाबाद के नारे लगाते हुये भाजपा की पोल-खोल यात्रा शुरू हुई। यात्रा बघेल छात्रावास से प्रारम्भ होकर नहर वाली माता रोड, गली नं.3, गली नं.4, शंकर चौक एवं आस-पास की सभी गलियों में घर-घर पहुॅची और विधायक डाॅ. सिकरवार ने आमजन से सीधा संवाद किया और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी ने ही क्षेत्र में विकास किया है और आगे भी करती रहेगी ।भाजपा ने मुरार के विकास के लिए आया पैसा भी वापस ले लिया,फिर किस विकास की बात करती है। पहले मुख्यमंत्री विकास की घोणाएं करते हैं और जनता चुनाव हरा देती है तो पैसा वापस ले लेती है। अब इसका जवाब जनता चुनाव में फिर देगी।

यात्रा में  जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह भदौरिया, एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, पार्षद सुरेंद्र साहू, अंकित कठठ्ल, नरेश विरथरे, के.के.शर्मा, सोनू भदौरिया, मंडल अध्यक्ष राजू यादव, हिमांशू कीकन, धीरेंद्र यादव, गिर्राज चंदौरिया, भूपेंद्र तोमर, राजेंद्र परिहार, विजय बहादुर त्यागी, गोविंद थोराठ, गंगाराम प्रजापति, छोटू मण्डेलिया, कैलाश जाटव, राजा यादव, कन्हैया लाल गर्ग, सुरेश नीखरा, आशू तोमर, दीपेन्द्र यादव, श्याम सुंदर निम, धर्मवीर जाटव, विनोद साहू, भूपेंद्र बघेल, राजेन्द्र श्रीवास, अजय गुर्जर, रविन्द्र परमांडा, अनिल शर्मा, राजेंद्र राठी, अशोक साहू, आजम खान, अमरेश बघेल, अनूप मिश्रा, दिलीप अवस्थी, ओमप्रकाश चौहान, संजीव देवतवाल, प्रताप साहू, रामकेश कौरव, अजय वाल्मीक, विनोद पवैया, अविनाश गुप्ता, भरोसी अहिरवार, जीतू गुर्जर, गिरीश गुप्ता, संदीप राजावत, प्रदीप जखोदिया, महफूज खान, संतोष दुबे, राधारानी पाल, सोहेल खान, मनु राणा, सौरभ कुशवाह, विक्की साहू, रामअवतार पाल, सौरभ बघेल, राजेंद्र श्रीवास, गणेश सोनी, सरोज साहू, बबलू खरे, आशीष करोसिया, राजेश मौर्य, उस्मान खान, जमील खान, अनिल कुशवाह, इदरीश खान, सुबरती खान, रमेश टुईआ, बलवीर पाल, शशिकांत द्विवेदी, राजा बागोलिया, देवेंद्र भदौरिया, अरुण जोशी, हरजीत पाल, जयमंत चैहान, जितेन्द्र सिकरवार, लाखन चौहान, तेजमल जाटव, लाल सिंह परिहार, नितेश सेठ, दिलीप अवस्थी, राकेश पाल, संजय पाल, अभिषेक परिहार, हेमलता प्रजापति, प्रवेश परिहार, भगवान सिंह जादौन, संजय पाल, कौशलेश कुशवाह, मुकेश राणा, राजकुमारी साहू, सविता गोयल, प्राची गोयल, अब्दुल शाइद खान, गजेंद्र कुशवाह आदि मौजूद रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments