घोटाले का पता उस समय लगा जब ऑडिट हुआ...
ऑपरेशन मैनेजर ने लगाया बैंक को चूना, 76 लाख रुपए का किया गबन
ग्वालियर। बैंक में जमा कस्टमर के रुपए ऑपरेशन मैनेजर ने धोखाधड़ी कर निकाल लिए। बैंक में इस घोटाले का पता उस समय लगा जब ऑडिट हुअ। जिसके बाद ऑपरेशन मैनेजर से संपर्क किया तो उसने कुछ समय में रुपए लौटाने की बात कही। दो बार में 16 लाख रुपए लौटाए, लेकिन इसके बाद कोई राशि नहीं दी। घटना बहोड़ापुर एक्सिस बैंक में 1 मई 2022 से 20 सितंबर 2023 के बीच की है। 76 लाख रुपए की धोखाधड़ी पर पुलिस ने आरोपी ऑपरेशन मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। शहर के सीपी कॉलोनी मुरार निवासी संदीप जैन पुत्र विनोद जैन एक्सिस बैंक की बहोड़ापुर मॉजी मॉल ब्रांच के मैनेजर हैं।
इसी ब्रांच में साथ ही यहां पर धीरज पुत्र किशोर कुशवाह निवासी हाथी खाना रोड परिचालन प्रबंधक (ऑपरेशन मैनेजर) है। कुछ समय पहले जब बैंक में लेखा-जोखा मिलाया गया तो पता चला बैंक में घोटाला हुआ है और काफी रुपए धोखाधड़ी कर निकाले गए हैं। इसका पता चलते ही वरिष्ठ अफसरों को जानकारी दी। मामले की जांच कराई गई तो पता चला कि धोखाधड़ी की घटना को बैंक के ऑपरेशन मैनेजर धीरज कुशवाह ने अंजाम दिया है और इसका पता चलते ही उससे बात की तो उसने दो बार में करीब 16 लाख के करीब रुपए जमा करा दिए। इसके बाद वह आश्वासन देता रहा, लेकिन रुपए जमा नहीं कराए। काफी समय बीतने पर बैंक मैनेजर ने वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर धीरज कुशवाह की शिकायत बहोड़ापुर थाने में की।
शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी ने जण्डेल सिंह, अमीना, शीला देवी, यशवंत, रजनी, जाकिर खान, रघुवीर सिंह सहित करीब एक दर्जन लोगों के रुपए गायब किए हंै। कुल 76 लाख रुपए का गबन किया गया है। ऑपरेशन मैनेजर ने इन कस्टमर के नाम की एफडीआर, अन्य डिपोजिट को फर्जी तरीके से कैश कराकर निकाल लिया। जांच में इसका खुलासा किया है। इस मामले में बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि बैंक से आई शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है। जिस पर धोखाधड़ी का आरोप है उसकी तलाश की जा रही है।
0 Comments