G.NEWS 24 : आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 1.77 करोड़ रुपए कैश पकड़ा !

छह विधानसभा में चेकिंग पॉइंट पर मुश्तैद है पुलिस...

आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 1.77 करोड़ रुपए कैश पकड़ा !

ग्वालियर में विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस और जिला प्रशसन सभी विधानसभा के नाकों पर बने चेकिंग पॉइंट पर कड़ी निगरानी कर रही है। बिना जांच पड़ताल के कोई भी वाहन चेकिंग पॉइंट से नहीं गुजर रहा है। आचार संहिता लागू होने के बाद 20 दिन में इन चेकिंग पॉइंट पर 1.77 करोड़ रुपए कैश पकड़ा गया है। जिसके संबंध में संबंधित व्यक्ति कोई सबूत पेश नहीं कर पाए। 

इसके अलावा 64 लाख रुपए लागत की 75 हजार 164लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। जिसका उपयोग चुनाव में होने की आशंका है। इसके अलावा लगभग 6 लाख रुपए के करीबन 35 हजार ग्राम अन्य मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण के अंतर्गत लगभग 65 लाख 40 हजार रुपए की धनराशि व लगभग एक लाख रुपए लागत की 6 हजार 174 लिटर अवैध मदिरा जब्त की गई है। 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-भितरवार के अंतर्गत लगभग 62 हजार रुपए की धनराशि और लगभग 48 लाख रूपए लागत के 54 हजार 671 लिटर अवैध मदिरा जब्त हुई है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के अंतर्गत लगभग 3 लाख 34 हजार रुपए की धनराशि व लगभग 6 लाख रूपए लागत की करीबन 4 हजार 996 लिटर अवैध मदिरा जब्त की गई है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण में करीबन एक लाख रुपए लागत की 6 हजार 174 लिटर मदिरा जब्त हुई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments