G News 24 : भाजपा ने दिग्गजों को जानबूझकर चुनाव में फंसायाः प्रदीप जैन

 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही वचन पत्र लागू होगा...

भाजपा ने दिग्गजों को जानबूझकर चुनाव में फंसायाः प्रदीप जैन

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में केवल शह और मात का खेल चल रहा है। प्रदेश भर के दिग्गज नेता एक दूसरे को निपटाने के लिये चालें चल रहे हैं, जिससे भाजपा के प्रदेश के दिग्गज तक को चुनाव लडना पड रहा है, और वह एक एक विधानसभा क्षेत्र तक सीमित हो गये है। ये कहना था पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य का, श्री जैन सोमवार को  ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।  उन्होंने  पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भाजपा में इतनी जबरदस्त गुटबाजी हाबी है कि जो नेता प्रदेश में संयोजक थे उन्हें विधानसभा में उलझाकर एक क्षेत्र में ही सीमित कर दिया गया है। जबकि यह नेता अपने पुत्रों को विधानसभा लडाना चाहते थे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश की जनता भाजपा के झूठी लच्छेदार बातों में नहीं उलझने वाली। अब प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनेगी। जैन ने कहा कि 2018 में भी प्रदेश की जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया था लेकिन कुछ धोखेबाज लोगों ने दौलत के लालच में कांग्रेस सरकार गिरवा दी थी। अब प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखायेगी। 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश में 18 वर्षो में भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। किसानों के हित को पूरी तरह अनदेखा किया जा रहा है, पंचायती राज को पंगू बना दिया गया है, सहकारिता आंदोलन को बर्बाद कर दिया गया है। जिसमें गांव का विकास बुरी तरह प्रभावित हुआ है, पिछले पांच सालों में मध्यप्रदेश में परेशान होकर 1226 किसानों ने आत्म हत्या कर ली है। हर तीसरे दिन एक किसान आत्महत्या कर रहा है फिर भी भाजपा सरकार मंत्र मुग्ध है और किसानों की स्थिति प्रदेश में चिंताजनक है। जैन ने कहा कि चंबल संभाग में ही केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के क्षेत्र में किसानों की स्थिति चिंताजनक है। ना तो उन्हें गन्ने के लिए न्याय मिला और न ही बाजरे, सरसों और धान के लियेजीआई टैग। कैलारस सहकारी शुगर मिल को भी बेचने की तैयारी है, जिससे इस क्षेत्र मं प्रगति शून्य होती जा रही है। 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री जैन ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को गेंहू का समर्थन मूल्य 2600 रूपये , धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये दिया जायेगा और इसे बढाकर 3000 हजार रूपये तक ले जाया जायेगा। जैन ने कहा कि कमलनाथ सरकार के सत्ता में काबिज होने के साथ ही वचनपत्र के प्रत्येक मुददे को मूर्त रूप में लाया जायेगा। ताकि प्रदेश भर में आम आदमी को राहत मिले। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत, विंग कमांडर रिटायर्ड अनुमा आचार्य, प्रदेश प्रवक्ता द्वय आरपी सिंह , राम पांडे ,संभागीय मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा,आदि मौजूद रहे । 

Reactions

Post a Comment

0 Comments