सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ रामलीला का शुभारंभ...
शिव-पार्वती संवाद,नारद मोह की लीला का किया गया मनमोहक मंचन
ग्वालियर। श्री रामलीला समारोह समिति (रजि.) लश्कर ग्वालियर द्वारा आयोजित श्री रामलीला समारोह 2023 का भव्य शुभारंभ संत कृपाल सिंह महाराज के मुख्य आतिथ्य में गणेश पूजन विधिविधान आचार्य मोहन मुरारी शास्त्री द्वारा करने के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारें छोडे गये व आतिशवाजी की गई तथा भगवान की आरती उतारी गई। शुभारंभ से पहले पंडित अंकित शर्मा व उनके साथियों द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के बाद रामलीला समारोह का शुभारंभ हुआ।
शनिवार के मंचन में शिव-पार्वती संवाद,नारद मोह की लीला का मनमोहक मंचन किया गया। जिसमें नारद जी भ्रमण करते हुए एक स्थान पर पहुचते है और ध्यान लगाकर तपस्या में लीन हो जाते है। उनकी तपस्या से इन्द्र का सिंहासन हिल उठता है। जिससे वह भयभीत होकर कामदेव तथा अप्सराओं को लेकर नारद मुनि की तपस्या भंग करने पहुचते हैं। लेकिन कामदेव तथा अन्य अप्सराए उनकी तपस्या को भंग नहीं कर पाते और कामदेव त्राहीमाम-त्राहीमाम करते हुआ नादर मुनि के चरणो में गिर पड़ते है। नारद मुनि को लगता है कि उन्होने बड़ा काम किया है परिणामस्वरूप उन्हें अभिमान आ जाता है। सभी लोग भगवान विष्णु से सहायता मांगते है तथा श्री विष्णु, मुनि के अभिमान को तोडऩे के लिए लीला रचते है।
नारद मुनि को विवाह करने की इच्छा होती है और वे विष्णु से हरि रूप मांगते है। वे कहते है कि मै वहीं काम करूंगा जो तुम्हारे हित में होगा और वे उन्हें वानर का रूप प्रदान करते है जिससे वे स्वयंवर में हॅंसी का पात्र बन जाते है और भगवान विष्णु राजकुमारी से विवाह कर ले जाते है जिससे नारद जी क्रोधित होते है और वे विष्णु को शाप देते है कि तुम भी एक दिन नारी के लिए तड़पोंगे और तब ये वानर रूप जो आपने मुझे दिया है वे ही तुम्हारे काम आयेगा।
15 अक्टूबर की लीला में मनु सतरूपा तपस्या, रावण तपस्या, मेघनाथ विजय एवं श्रीराम जन्म की लीला का मंचन किया जायेगा। श्री रामलीला का मंचन स्वामी चंद बिहारी वशिष्ठ एवं देवेन्द्र वशिष्ठ के निर्देशन में श्रीहित राधा कृष्ण कला मण्डल की मंडली वृंदावन द्वारा लीला मंचन किया जा रहा है।
0 Comments