हुआ 400 से अधिक अतिथि शिक्षकों का सम्मान ...
भविष्य निर्माण में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका : केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया
ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिक्षक समाज के शिल्पकार होते हैं। बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिस प्रकार मिट्टी शिल्पकार माटी को ढालकर सुंदर-सुंदर कलाकृतियाँ गढ़ते हैं, उसी प्रकार शिक्षक भी नौनिहालों के भविष्य को गढने का काम करते हैं। श्री सिंधिया उपनगर ग्वालियर के अंतर्गत श्याम वाटिका में आयोजित हुए अतिथि शिक्षकों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा अतिथि शिक्षकों के हितों की चिंता सरकार पूरी शिद्दत के साथ कर रही है। समारोह में 400 से अधिक अतिथि शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि हमारे शिक्षकों के कंधों पर परिवार, शहर और राज्य का ही नही अपितु सम्पूर्ण देश के भविष्य के निर्माण का जिम्मा है। शिक्षक का कार्य सिर्फ बच्चों को पढाने तक नहीं होता वह माता और पिता के स्वरूप में भी बच्चों को अच्छे संस्कार देने वाले होते हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, अशोक शर्मा, श्रीमती मीना सचान, जसवंत जाटव, ब्रजमोहन शर्मा, प्रयाग तोमर, मनमोहन पाठक, आकश श्रीवास्तव, योगेन्द्र तोमर व रामअवतार बैस सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अतिथि शिक्षकों के हितों की पूरी चिंता की है। अतिथि शिक्षकों के मानदेय में बड़ी बढ़ोत्तरी की है। साथ ही बार-बार अनुबंध कराने की जरूरत भी अब नहीं रहेगी। अतिथि शिक्षकों को अब उनके कार्य से भी अलग नहीं किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों की भर्ती में भी अतिथि शिक्षकों के लिये सीटें आरक्षित कर दी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सीखो कमाओ योजना शुरू की है। इस योजना से युवाओं का कौशल बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढा दिया है। सरकार ने कन्या विवाह व लाडली बहना जैसी योजनायें बनाकर बहनों संबल प्रदान किया है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि अतिथि शिक्षकों से सरकार ने जो वायदा किया था उसे पूरा किया है। अतिथि शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा सरकार करेगी। उन्होंने कहा खुशी की बात है मुझे आज अतिथि शिक्षकों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अब ग्वालियर बदल रहा है और इस बदलते ग्वालियर में आप सभी का प्रयास अतुलनीय है। साथ ही कहा कि हमें ग्वालियर को औद्योगिक नगर बनाना है, पहले ग्वालियर की पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में थी उस वैभव को सरकार फिर से वापस लायेगी। ग्वालियर में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लाने के प्रयास किए जायेंगे, जिससे हमारे युवाओं को अपने शहर में ही रोजगार प्राप्त होगा।
0 Comments