G News 24 : भिंड से मामा भानजे की जोड़ी को,गुना में चाचा भतीजे को और शिवपुरी में भी निभाई भाई बंदी !

 कांग्रेस में परिवार वाद का बोल वाला... 

भिंड से मामा भानजे की जोड़ी को,गुना में चाचा भतीजे को और शिवपुरी में भी निभाई भाई बंदी !

ग्वालियर।  एक लंबे इंतज़ार के बाद कांग्रेस ने कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर ही दी।चंबल से कांग्रेस की सूची में क्षत्रिय नेताओं का दबदबा दिख रहा है। तो लहार में  गोविंद सिंह, मेहगांव राहुल भदौरिया, सेवाढ़ा घनश्याम सिंह ,शिवपुरी केपी सिंह, पिछोर शैलेंद्र सिंह चंदेरी गोपाल सिंह चौहान  डांगी राजा राघोगढ़ जयवर्धन सिंह चाचौड़ा लक्ष्मण सिंह ग्वालियर पूर्व सतीश सिकरवार,ग्वालियर चंबल अंचल में लहर सेवाड़ा ग्वालियर ग्रामीण भिंड सहित आधा दर्जन सीटों पर अहम भूमिका निभाने वाली बघेल पाल गडरिया को कांग्रेस ने नजरअंदाज कर दिया है ! कांग्रेस की पहली सूची में कोलारस से बैजनाथ यादव, शिवपुरी से केपी सिंह, पोहरी से कैलाश कुशवाह, करेरा से प्रागीलाल, ओर पिछोर से शैलेंद्र सिंह प्रत्याशी घोषित।

कांग्रेस द्वारा घोषित ग्वालियर चंबल की 22 सामान्य सीटों में क्षत्रियों 9, ब्राह्मण 4 ,यादव 3, कुशवाहा 2, गुर्जर किरार को 1-1  टिकट  सुरक्षित की है।  घोषित 4 सीटों पर जाटवों को टिकट, गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में मुरैना की अंबाह (सु) , मुरैना सुमावली होल्ड भिंड की गोहद(सु) भिंड, ग्वालियर में उर्जा मंत्री की सीट ग्वालियर  गुना (सु)भी होल्ड पर रखी है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments