G News 24 : मैंने अपने कार्यकाल में अटेर क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया :डॉ अरविंद सिंह भदौरिया


 अटेर विधानसभा में डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने किया जनसंपर्क...

मैंने अपने कार्यकाल में अटेर क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया :डॉ अरविंद सिंह भदौरिया

भिण्ड । कांग्रेस के 75 वर्ष और मेरे 5 वर्ष का हिसाब लगा लीजिए की सबसे ज्यादा विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है या कांग्रेस ने मैंने अपने कार्यकाल में 5000 से अधिक करोड़ रुपए के विकास कार्य कर कर अटेर को विकास की दिशा से जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि किसानों की प्रमुख समस्या कनेरा उद्भावन सिंचाई योजना जो कि कांग्रेस की सरकारों में बंद पड़ी थी जनता की मांग थी मैंने उसको आगे बढ़ते हुए भारत सरकार से एनओसी प्रदेश सरकार में कैबिनेट में इस योजना को स्वीकृत करते हुए जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा और सीधे किसानों के खेत में पानी पहुंचाया जाएगा जिससे कई हजार एकड़ जमीन किसानों की संचित की जाएगी। ये कहना है अटेर से विधायक रहे पूर्व मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया का। 

श्री भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस झूठे वादों से चुनाव जीतना चाहती है और मैं विकास का लेखा जोखा आपके साथ लेकर आया हूं आपका बेटा आपका जनसेवक आपके मन और सम्मान अटेर के विकास और प्रगति और सुरक्षा के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेगा आप 17 नवंबर को प्रत्येक पोलिंग बूथ से भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलकर भोपाल पहुंचे मैं आपको विश्वास दे दिलाता हूं आपके सुख को दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा।

अटेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ अरविंद सिंह भदौरिया अपने निर्धारित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर 17 नवंबर को होने जा चुनावी महासमर में भाजपा को जितने एवं अटेर से भाजपा का कमल खिलाने के लिए सर्व समाज के मतदाताओं के बीच पहुंचकर जनसंपर्क से समर्थन मांगेंगे और जनता का आशीर्वाद ग्रहण किया। ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क के माध्यम से अटेर के विकास कार्य को जनता के बीच रखकर जन सेवा के लिए फिर भाजपा को जीतने के लिए मांगा समर्थन।

सोमवार को श्री भदौरिया ने कुंदन सिंह का पूरा किन्न्नौठा नंदौरी, जिन्द की गढिया,भगत की गढ़िया, कच्छ पूरा, कोट, टोला चरी,अटा का डाड़ा  घना की गड़िया मदे की गडिया,बाबा की गढ़िया पिलाडांडा के प्रत्येक घर-घर में जनसंपर्क के माध्यम भाजपा को जीतने के लिए मतदाताओं से संपर्क से समर्थन मांगा।

जनसंपर्क के दौरान  जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा मंडल अध्यक्ष एवं विधानसभा संयोजक शैलेंद्र पालीवाल थान सिंह भदौरिया शाहिद पार्टी के अनेक पद अधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्राम  पंचायतों जनता एवं ग्रामीण जन काफी संख्या में शामिल हुए और घर-घर में जनसंपर्क के अभियान के माध्यम से पार्टी के लिए समर्थन मांगा और वही लाडली बहना की महिलाओं ने भी ऐतिहासिक स्वागत किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments