ग्वालियर किले पर चल रहा तीन दिन तक श्रद्धा-भाव से मना बंदीछोड़ दिवस
बंदीछोड़ दिवस पर्व अखंडपाठ साहिब के भोग के साथ हुआ सम्पन्न
ग्वालियर। गुरुद्वारा दाता बंदीछोड़ किला ग्वालियर में चल रहे तीन दिवसीय बंदीछोड़ दिवस का शनिवार को समापन हुआ,समापन पर आज सबसे पहले बंदीछोड़ दिवस के अवसर पर चल रहे अखंडपाठ साहिब का भोग पड़ा उसके बाद हजूरी रागी जत्थों द्वारा आरती उपरांत सबद कीर्तन गायन किया तो वही अमृतसर से आए ज्ञानी हरप्रीत सिंह साबका जथेदार श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर, एवं ज्ञानी मलकीत सिंह जथेदार श्री अकाल तखत साहिब अमृतसर से आए जिन्होंने संगत को श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी की जीवनी बताकर बताया कि गुरु जी ने मीरी और पीरी की दो तलवारें क्यों पहनी थी, गुरु जी का इतिहास बताया।
इस समय दीवान हाल में बेअंत संगत के साथ साथ बाबा सेवा सिंह जी बाबा लक्खा सिंघ जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत में गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मुख अरदास की गई जिसमे सरबत्त का भला मांगा गया। इस दौरान लंगर प्रसादी अटूट बरताए गए,समागम के समापन के समय शनिवार को ग्वालियर कलेक्टर एवम ग्वालियर पुलिस अधीक्षक भी किला ग्वालियर गुरुद्वारा माथा टेकने पहुंचे और बाबा सेवा सिंह और बाबा लक्खा सिंह जी से भेंट की।
0 Comments