आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की...
इस चुनाव को प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं को प्रत्याशी समझ कर लडे : विधायक श्री पाठक
ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक श्री प्रवीण पाठक जी ने मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए कहा कि चुनाव के इस युद्ध में प्रत्येक कार्यकर्ता को स्वयं को प्रत्याशी समझ कर लड़ना पड़ेगा तभी हम प्रचंड बहुमत से जीत पाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक साथ मिलकर मेहनत करनी है तब जाकर हम जीत पाएंगे और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में सफल होंगे।जनकगंज स्थित दक्षिण विधानसभा के मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवान सिंह यादव जी ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर पिछले नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप व्यास, कुलदीप निधार एवं निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप गुप्ता ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी को ज्वाइन किया।
इस अवसर पर नेशनल कोऑर्डिनेटर श्रीमती जेसमीन सेठी, पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, जिलाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा, श्रीमती मीनू परिहार, महाराज सिंह पटेल, अशोक प्रेमी, प्रेमसिंह भदौरिया, अमर सिंह माहौर, चंद्रमोहन नागोरी, इब्राहिम पठान, रमेश चौरसिया, मोहन माहेश्वरी, जीवाजी राव मांडोले, संजय फड़तरे, विजय शर्मा, राकेश शर्मा, अब्दुल हमीद खान, राजेश बाबू, उदयराज योगी, डॉ जितेंद्र कुशवाह, मुन्नेश जादौन, बाबूलाल चौरसिया, धर्मेंद्र जैन, मंगल यादव, मुकेश धाकड़, सोनू कुशवाह,जंग बहादुर चौहान, श्री कपिल शर्मा, श्रीमती शिखा शर्मा, श्रीमती शिवानी खटीक, श्रीमती पूनम प्रजापति, श्रीमती प्रेमलता जैन, संतोष शर्मा, अर्जुन कुशवाह, अंसार खान, आशु चावला, कपिल पाल, रफीक खान एवं सुरेश पाल सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्री प्रवीण पाठक ने आज सुबह वार्ड 37 में किया परिजन संपर्क कार्यक्रम
17-ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रवीण पाठक ने आज शनिवार को सुबह अपना "परिजन संपर्क कार्यक्रम" की शुरुआत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 37 के दादा बाड़ी से की। इस अवसर उन्होंने मतदाताओं से मध्य प्रदेश में फिर कांग्रेस सरकार बनाने के लिए वोट देने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने शनिवार की सुबह सबसे पहले महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वार्ड क्रमांक 37 के दादा बाड़ी इलाके से अपने परिजन संपर्क अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मैंने हर संभव कोशिश की है कि पहले ग्वालियर दक्षिण की मूलभूत सुविधाओं का लाभ आमजन तक पहुंचना सुनिश्चित हो। इस प्रयास में काफी हद तक सफलता मिली है। मैंने प्रयास किया है कि ग्वालियर दक्षिण की हर गली-मोहल्ला और मुख्य मार्ग बेहतरीन सड़क सुविधा से सुसज्जित हो। स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों। यातायात को सुगम बनाने के लिए कारगर प्रयास हों और यह सब आप सबके आशीर्वाद से धरातल पर साकार हो रहा है। जो थोड़े-बहुत काम रह गए हैं, उन्हें भी पूर्ण कराने का प्रयास करुंगा। आगामी 17 नवम्बर को मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन हेतु मतदान होना है, इस दौरान आपका आशीर्वाद मुझे मिलेगा इसका मुझे पूर्ण विश्वास है ।परिजन संपर्क में गजराज गुज़र, लक्ष्मी नारायण शाक्य, केशव सिंह, अरविंद राठौड़, जंग बहादुर चौहान, दीवान सिंह राठौड़, मुकेश घाकड, सुनील पाल, शिल्पा डोगरा, एंडवोकेट पवन शर्मा ,श्याम सुंदर श्रीवास्तव, कपिल पाल, अतुल जैन,इशु शर्मा सहित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।
कल रविवार 29 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे वार्ड 53 में परिजन संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री प्रवीण पाठक जी द्वारा चलाए जा रहे परिजन संपर्क कार्यक्रम के तहत कल रविवार 29 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से वार्ड 53 की हेमसिंह की परेड हनुमान जी के मंदिर से शुभारंभ किया जाएगा । इसके बाद यह संपर्क आगे कारोबारी मोहल्ला, गंजीवाला मोहल्ला, ऋषि नगर,देव नगर, एकता कॉलोनी, इंगले की गोठ, लक्कड़ खाना पुल से पान पत्ते की गोठ, कुशवाह मोहल्ला, त्रिवेणी चौक, लक्कड़खाना मुंशीयों का मोहल्ला से होते हुए लक्कड़ खाना नाला पर समापन होगा।
0 Comments