सियासत में फ्रंट फुट पर खेलना चाहिए...
पार्टी से जो निर्देश मिलेगा उसे मैं पूरा करुंगा: सिंधिया
ग्वालियर। तीन दिवसीय प्रवास पर आए केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ शब्दों में कहा है कि सियायत में कभी पीछे नहीं रहा जाता। सियासत में सदैव क्रिकेट की तरह फ्रंट फुट पर खेला जाता है। अब वह किस सियासत की बात कर रहे थे यह सभी जानते हैं। जब उनसे पूछा गया कि विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने पर उनका क्या ख्याल है। इस पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में जो निर्देश हर कार्यकर्ता को दिया जाएगा उस निर्देश का पालन करना हर कार्यकर्ता का दायित्व ही नहीं बल्कि धर्म है। मुझे जो आदेश मिलेगा उसे मैं पूरा करुंगा।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय ग्वालियर प्रवास पर आए हैं। शनिवार को उनके पिता पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की 22वीं पुण्यतिथि थी। उन्हें कई कार्यक्रम में साथ ही शाम को छत्री मैदान पर भजन संध्या में भी शामिल होना आए थे। ग्वालियर आते ही केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरा ग्वालियर बदल रहा है। ग्वालियर को 80 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात मिल रही। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब पूछा गया कि राहुल गांधी एमपी का दौरा कर रहे हैं। इस पर उनका क्या कहना है तो सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी का एमपी में स्वागत है। वह एमपी में आते रहें, क्योंकि कांग्रेस की विदाई भी नवंबर 2023 के चुनाव में जनता तय करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी के 2 अक्टूबर को प्रस्तावित ग्वालियर दौरे को लेकर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया बोले कि प्रधानमंत्री का दौरा 2 अक्टूबर को ग्वालियर में हो रहा है। यह महात्मा गांधी का दिन है। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर आ रहे हैं। वह अपने साथ करोड़ो की सौगात लेकर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश के 2 लाख बेघर लोगों को आवास देने की योजना की शुरुआत अपने कर कमलों से करेंगे। यही भारतीय जनता पार्टी की सोच और विचारधारा है। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण ही भाजपा का मकसद है। आने वाले दिनों में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता का भरपूर आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा। जब केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से उनकी बुआ और शिवपुरी से विधायक यशोधरा राजे के चुनाव न लडक़े की चर्चा पर सवाल किया तो सिंधिया का कहना था कि यह निर्णय पूर्ण रूप से पार्टी लेगी। हम सब कार्यकर्ता है और पार्टी ही हमारे लिए निर्णय लेती है।
0 Comments