G News 24 : विकास की गारंटी मेरी ये वादा है : लाल सिंह आर्य

 आप मुझे आशीर्वाद दे कर जन सेवा का दायित्व सौंपे...

 विकास की गारंटी मेरी ये वादा है : लाल सिंह आर्य

भिण्ड। मैं अपनी विधानसभा क्षेत्र में आपसे वादा करता हूं कि यदि आपने मुझे अपना अमूल्य मत देकर विधानसभा तक पहुंचा क्षेत्र के विकास की गारंटी का वादा मैं आपसे करता हूं। श्री आर्य ने जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ समय को संबोधित करते हुए कहा यह कांग्रेस अपना चुनाव भी झूठा घोषणा पत्र लेकर आई इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में लेकर आई थी उनके पास कोई भी विकास की नीति नहीं मात्र जनता को झूठ बोलकर भ्रमित कर रही है। श्री आर्य ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गरीब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से भारत और प्रदेश को आत्मनिर्भर विकास की दिशा से जोड़ने का काम करती है। और कांग्रेस हमारी चलाई गई योजनाओं को बंद करने का। हम जोड़ने की बात करते है और वे तोड़ने की। 

सोमवार को श्री आर्य ने  मतदाताओं के घर-घर दस्तक देते हुए कहा कि आपने मुझे आशीर्वाद दिया विधायक  नहीं जनसेवक बनकर आपके सुख- दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा गोहद के विकास को आगे बढ़ने का पूर्ण रूप से कार्य करेंगे । कांग्रेस के पास कोई नीति नहीं की 15 माह की कांग्रेस की सरकार ने गोहद के विकास को रोककर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया । भाजपा की सरकार में सैनिक स्कूल मालनपुर को नगर पर पंचायत से नगर परिषद का दर्जा देकर विकास को आगे बढ़ने का कार्य किया है। अपने-अपने बूथ केंद्रों पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाकर मुझे जन सेवा की जिम्मेदारी सौंपकर विकास को आगे बढ़ाने यह मुझे आशीर्वाद प्रदान करें। सोमवार को लाल सिंह आर्य ने शेरपुर,कचनपुर, रायतपूरा ग्राम मे जनसम्पर्क किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments