सिंधिया कन्या विद्यालय में ...
संकल्पना स्टेम रोबोटिक लैब का उद्घाटन
ग्वालियर। सिंधिया कन्या विद्यालय में प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई के ई-यंत्र कार्यक्रम के सहयोग से एक अभूतपूर्व पहल, संकल्पना स्टेम रोबोटिक लैब का उद्घाटन 30 सितंबर, 2023 को एसकेवी परिसर में हुआ। इस कार्यक्रम के भव्य शुभारम्भ में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कवि आर्य डी.फिल. (ऑक्सन), कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रसिद्ध, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बॉम्बे) प्रोफेसर उपस्थित थे। इन्होनें इंपीरियल कॉलेज से कंप्यूटिंग साइंस में बीएससी (ऑनर्स) किया। वह NMEICT द्वारा वित्त पोषित ई-यंत्र परियोजना के अन्वेषक और प्रिंसिपल हैं। प्रोफेसर आर्य ने BARC और भारतीय सेना जैसी एजेंसियों के लिए उत्पाद विकसित किए हैं। उन्हें प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (डीएसटी) द्वारा उच्च स्तरीय समितियों में सूचीबद्ध किया गया है। वह मेटल्स एंड कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) लिमिटेड की आईटी सलाहकार समिति के सदस्य हैं। मुख्य अतिथि डॉ. कवि आर्य नें इलेक्ट्रॉनिक बटन दबाकर संकल्पना स्टेम रोबोटिक लैब का उद्घाटन किया।
डॉ. कवि आर्य द्वारा उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात, एक वीडियो दिखाया गया जिसमें अभी तक की रोबोटिक्स और ए आई की पूरी यात्रा को दर्शाया गया। डॉ. कवि आर्य के साथ उनकी पूरी टीम उपस्थित थी। तीन दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन में छात्राओं को एम्बेडेड सिस्टम और रोबोटिक्स में नवीनतम तकनीकों का पता लगाने और प्रयोग करने का अवसर दिया गया। कार्यशाला के पाठ्यक्रम में क्रमशः इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट,आर्डुइनो यूएनओ R3 माइक्रोकंट्रोलर, सेंसर प्रौद्योगिकी, सर्वो मोटर्स को शामिल किया गया था। छात्राओं ने विभिन्न एक्टिविटियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के विभिन्न सर्किट, ब्रैडबोर्ड, एल ई डी तथा रेसिस्टर्स वायर की सहायता से बनाए।
कार्यशाला दीपा अवुदियाप्पन, अग्नेल करण तथा ऐश्वर्या राजनबाबुन द्वारा ली गई। छात्राओं को इस कार्यशाला में तीनों विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में विभिन्न नवीन आयामों को सीखने का अवसर मिला। सुश्री दीपा अवुदियाप्पन वर्तमान में ई-यंत्र, आईआईटी बम्बई मंर प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर हैं। आपने यूरेका तथा तीन साल के लिए आईआईटी बॉम्बे में स्टेम कंपनी में अनुसंधान एवं विकास विभाग में उत्पाद डेवलपर के रूप में काम किया। श्री एग्नेल करण वर्तमान में मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर रहे हैं। वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई से। वर्तमान में करण जी रोबोटिक्स के क्षेत्र में विशेषज्ञता के साथ जूनियर प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर हैं। ऐश्वर्या राजनबाबू वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक्स तथा संचार इंजीनियरिंग में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई से स्नातक की डिग्री हासिल कर रही हैं। ऐश्वर्या जूनियर प्रोजेक्ट तकनीकी सहायक हैं। संकल्पना स्टेम रोबोटिक लैब की स्थापना छात्राओं को एम्बेडेड सिस्टम और रोबोटिक्स के रोमांचक क्षेत्रों में व्यवहारिक अनुभव और ज्ञान प्रदान करने की दृष्टि से की गयी है। यह पहल स्टेम शिक्षा और व्यावहारिक कौशल विकास की बढ़ती मांग के अनुरूप है। यह कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। संकल्पना स्टेम रोबोटिक लैब का उद्घाटन भविष्य के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक रोमांचक कदम है। समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी वैशाली श्रीवास्तव द्वारा दी गई । इस समस्त कार्यक्रम में विद्यालय आईटी विभागाध्यक्ष मेधा गुप्ता, गीतांजलि राजपूत और रविंद्र नेगी उपस्थित थे।
0 Comments