G News 24 :प्रद्युम्न के सामने ताल ठोकेंगे सुनील और दतिया में मिश्रा के सामने भारती फिर से है आमने- सामने

 ग्वालियर और दतिया विधान सभा क्षेत्र में चिरप्रतिद्वंदी एक बार फिर होंगे आमने- सामने...

प्रद्युम्न के सामने ताल ठोकेंगे सुनील और  दतिया में मिश्रा के सामने भारती फिर से है आमने- सामने

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार आधी रात को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में ग्वालियर सीट पर सुनील शर्मा फिर से ऊर्जा मंत्री व भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न के सामने ताल ठोकेंगे। इसी तरह हाईप्रोफाइल सीट दिमनी में केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर को वर्तमान विधायक रविंद्र सिंह चुनौती देंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने दतिया व पिछोर का टिकट बदला है और अंबाह सहित भिंड विधानसभा सीट के प्रत्याशी भी घोषित किए हैं।

ग्वालियर सीट से कांग्रेस ने एक बार फिर सुनील शर्मा के नाम पर भरोसा जताया है, वे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने ताल ठोकेंगे। वहीं मुरैना की दिमनी सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने वर्तमान विधायक रविंद्र तोमर को उम्मीदवार घोषित किया है। मुरैना सीट से जिलाध्यक्ष और वर्तमान विधायक राकेश मावई का टिकट काटकर किसान कांग्रेस के नेता दिनेश गुर्जर को मौका दिया है। मुरैना की सुमावली सीट से एदल सिंह के सामने कुलदीप सिकरवार और सुरक्षित अंबाह सीट से देवेंद्र रामनारायण सखवार को टिकट दिया गया है। कांग्रेस की सूची में भिंड विधानसभा क्षेत्र से चौधरी राकेश सिंह को मौका दिया है। यहां से भाजपा ने अभी नाम घोषित नहीं किया है। गोहद सीट से केशव देशाई को मौका दिया गया है।

अंचल में दतिया से और पिछोर से कांग्रेस ने टिकट बदले हैं। दतिया में गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के सामने पूर्व घोषित उम्मीदवार अवधेश नायक के स्थान पर पार्टी उनके चिर प्रतिद्वंद्वी राजेंद्र भारती को एक बार फिर चुनाव लड़ाने की घोषणा की है। पिछोर सीट से शैलेंद्र सिंह के स्थान पर अरविंद सिंह लोधी को टिकट दिया है।



Reactions

Post a Comment

0 Comments