G News 24 : वो शातिर जो मंत्री से लेकर विधायक बनवाने की करते थे डील जिन्हे एसटीएफ ने किया गिरफ्तार !

 हाई प्रोफाइल मंत्री और अधिकारी भी करते थे सलाम ...

वो शातिर जो मंत्री से लेकर विधायक बनवाने की करते थे डील जिन्हे एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। लखनऊ में दो शातिर  आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है यह अधिकारियों से मिलकर के ट्रांसफर और पोस्टिंग का खेल कर रहे थे उनकी पहुंच का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह बड़े से बड़े ऑफिस में भी बिना किसी रोक-टोक के जाते थे अगर किसी आम आदमी को वहां पर काम करने के लिए जाना हो तो उसके लिए 20 तरह के प्रोटोकॉल लगाए जाते हैं लेकिन यह अपराधियों की अफसर के बीच में इतनी पैंठ  थी रिश्वत के दम पर की बिना रोक-टोक कर आवागमन होता था।

इन दो शातिर  आरोपियों की एसटीएफ ने  विभूति खंड  से गिरफ्तार किया है यह आरोपी खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सचिव और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रोटोकॉल अफसर बताते थे और इसी तरह लोगों से ठगी करते थे उन्होंने अब तक सैकड़ो लोगों से पैसे ठगे हैं साथ ही  ट्रांसफर ,पोस्टिंग ,राजनीतिक पद ,सरकारी नौकरी और टेंडर दिलाने के नाम पर लोगों को ठग चुके हैं| इस तरह से यह  गिरोह 4 वर्ष से सक्रिय था बड़े-बड़े अफसर भी इनके टच में हुआ करते थे और उनके कार्यालय में इनका आवागमन बिना रोक-टोक के हुआ करता था इनसे पूछताछ में आरोपियों ने दावा किया है कि केंद्र के msme मंत्रालय में सहायक निर्देशक हरीश यादव के जरिए शाहजहांपुर के मोहम्मद अयूब को जेवर एयरपोर्ट की 9 किलोमीटर दीवार और एयरपोर्ट इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम के निर्माण का ठेका दिलाने की डील 1% कमीशन पर की गई थी यह ठेका 450 करोड रुपए का था इन्होंने लगातार इसी तरह से लोगों को ठगा और छात्रों को भी अपने इस ठगी का निशाना बनाया।

एसटीएफ ने किया है गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स के एएसपी विशाल विक्रम सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि पीलीभीत के बीसलपुर निवासी रामशंकर गुप्ता और आशीष गुप्ता और अशोक विहार दिल्ली के रहने वाले अरविंद त्रिपाठी उर्फ गणेश त्रिपाठी और गुरु जी को गिरफ्तार किया गया है रमाशंकर वर्तमान में लखनऊ की अलीगंज की विष्णुपुरी कॉलोनी में किराए पर रह रहा था वह खुद को डॉक्टर आशीष कुमार गुप्ता बात कर लोगों से मुलाकात करता था लेकिन उसने 12वीं तक की पढ़ाई की है और अरविंद योग गुरु है इसलिए उसे गुरु जी भी कहा जाता है। 4 वर्षों से सक्रिय है इनका गिरोह।

Reactions

Post a Comment

0 Comments