G News 24 : कांग्रेस का 'खिलाने' में नही केवल खाने में विश्वास:डॉ नरोत्तम मिश्रा

 डॉ नरोत्तम मिश्रा की नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क...

कांग्रेस का 'खिलाने' में नही केवल खाने में विश्वास:डॉ नरोत्तम मिश्रा

दतिया । जो कांग्रेस का चरित्र है वही यहां के कांग्रेस प्रत्याशी का भी है ,दोनों केवल खाने में विश्वास रखते है खिलाने में नही। उन्हें गरीब,किसान,महिला सम्मान कि न पहले चिंता थी न अब है। डॉ। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है। उसे गरीब, किसान ,महिला सम्मान से कोई लेना देना नही है। कांग्रेस व यहां कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र भारती कि कि मानसिकता एक जैसी है यह खाने में विश्वास करते है खिलाने में नही। कांग्रेस ने गरीब, मजदूर, महिला किसी के लिए ऐसी कोई योजना नही बनाई जिससे इनको दो वक्त की रोटी मिल सके ,इनका जीवन बदल सके।बल्कि इनके नाम पर कांग्रेस ने 60 साल तक खुद खाया ,नेताओ ने अपनी जेबें भरी।

डॉ मिश्रा ने कहा कि  यहां के कांग्रेस प्रत्याशी भारती जी भी इसी मानसिकता के है। दतिया के विकास, गरीब कल्याण के आज तक कुछ नही किया। उन्होंने कभी ऐसा कोई धर्मिक या सामाजिक आयोजन भी नही किया कि साल में एक बार भी दतिया वालो को भोजन के लिए आमंत्रित कर सके। 

कांग्रेस का काम केवल झूठ बोलना,भ्रम फैलाना

डॉ मिश्रा ने कहा कि राजेन्द्र भारती जी यहां 10 साल विधायक रहे उनके पिता जी 25 साल विधायक रहे लेकिन इन 35 सालों में उन्होंने दतिया के लिए कुछ नही किया। मुझे 15 साल मिले मेने दतिया कि तस्वीर बदलने के किये रात दिन एक कर दिया। आज का दतिया विकास कि उड़ान भरता दतिया है।अब इसे आपके सपनो का दतिया बनाना है।  

डा मिश्रा ने कहा कि आप कांग्रेस के झूठ व भ्रम में फंस जाते है। कांग्रेसी जब यह झूठ बोलते है कि  भाजपा को जिताया तो यह संविधान बदल देंगे तो आप विश्वास कर लेते हो।फिर दूसरा चुनाव आता है तो बोलने लगते है कि  भाजपा को जिताया तो आरक्षण खत्म कर देंगे आप फिर विश्वास कर लेते हो ऐसे ही झूठ बोलकर वह भ्रम फैलाते है और उसमें कई लोग फस कर गलत आदमी को वोट दे देते है। 

इस बार भी कांग्रेस प्रत्याशी आयंगे मुझे गाली देंगे और फिर नया झूठ का मायाजाल फैलाएंगे। लेकिन में आपको पहले ही सचेत कर रहा हूं इनके भ्रम में अब आपको नही फंसना है। भाजपा को जिताने के लिए कमल के निशान पर ही वोट डालना है भाजपा प्रत्याशी व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का अपने विधानसभा क्षेत्र के गाँवो में धुंआधार चुनाव प्रचार जारी है। सोमवार को भी डॉ मिश्रा ग्राम मकोनी,ग्राम खेरी सहित अन्य गाँवो में  पहुँचे और नुक्कड़ सभाएं ली।

Reactions

Post a Comment

0 Comments