सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने योगी सरकार को धमकाया
एनकाउंटर हुआ तो देश में वो होगा, जिसकी कल्पना कभी नहीं की जा सकती :प्रो. यादव
इटावा। सोमवार को पक्का तालाब स्थित केके डिग्री कालेज में सरदार पटेल की जयंती समारोह में शामिल होने आए सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था काफी खराब है।
आजम के एनकाउंटर की आशंका पर ...
आजम खां के एनकाउंटर किए जाने की आशंका के सवाल पर प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि यदि उनका एनकाउंटर हुआ तो देश में वो होगा, जिसकी कल्पना कभी नहीं की जा सकती।
रामगोपाल ने कहा कि महिलाओं और छात्राओं का जीना दूभर हो गया है। पुलिस आरोपियों के एनकाउंटर कर रही है। इस पर उन्होंने कहा कि एनकाउंटर अपराध रोकने का कोई उपाय नहीं है। किसी को पकड़कर मार दिया जा रहा है तो वह भी हत्या है। उन्होंने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री को सही जानकारी नहीं देते हैं। गलत सूचना दी जाती हैं।
केंद्रीय मंत्री को दी नसीहत
सपा नेता ने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को केरल में हुए बम ब्लास्ट के बाद संयमित बयान देना चाहिए। जब सरकार के मंत्री इस तरह के बयान देने लगेंगे तो फिर किसी भी मामले की जांच निष्पक्ष कैसे हो सकती है। ऐसे बयानों से उन्हें बचना चाहिए था।
0 Comments