बीएसएफ वाइफस वेलफेयर एसोसियेशन बावा अध्यक्ष श्रीमती स्मिता अग्रवाल द्वारा ...
बावा अध्यक्ष ने किया बीएसएफ अकादमी टेकनपुर का दौरा
ग्वालियर । बीएसएफ वाइफस वेलफेयर एसोसियेशन बावा अध्यक्ष श्रीमती स्मिता अग्रवाल द्वारा अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान जहां योग शिविर का आयोजन कर योग की महत्ता तथा उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ को बताया गया । वहीं उन्होंने अंकुर प्ले स्कूल का भी निरीक्षण कर वहां बनाये गये बहुउददेशीय कक्ष का शुभारंभ किया। अंकुर प्ले स्कूल के बच्चों ने इस अवसर पर एक प्रजेटेशन भी दिया। उन्होंने स्कूल की गतिविधियों की जानकारी भी साझा की। इस मौके पर प्राचार्य ओ एन मिश्रा ने स्वागत उदबोधन दिया।
बावा अध्यक्षा श्रीमती स्मिता अग्रवाल ने अंकुर प्ले स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को भी देखा और उसकी दिल से सराहना की। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। बावा अध्यक्ष ने संगिनी शॉप का भी भ्रमण किया जिसे बीएसएफ के कार्मिकों एवं उनके परिवारों को अच्छी गुणवत्ता का सामान मिल सके इसे बावा द्वारा संचालित किया जाता है। बावा अध्यक्ष के सम्मान मंे एक अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रतिमा झा बावा उपाध्यक्ष द्वारा स्वागत दिया गया।
बावा अध्यक्ष स्मिता अग्रवाल ने अपने संबोधन में बावा सदस्यों और वीरांगनाओं को संबोधित करते हुये कहा कि बावा ऐसी संस्था है जिसके माध्यम से अनेकों कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। बावा का उददेश्य प्रहरी परिवार के सदस्यों का सर्वांगीण विकास करना है। सीमा प्रहरियों के परिवारों व शहीद सीमा प्रहरियों के आश्रितों के प्रति हमारी विशेष जिम्मेदारी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हम सभी मिलकर सीमा प्रहरियों के परिवारजनों के कल्याण की आधारशिला को और ज्यादा सशक्त बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं उनके चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्धता प्रकट की तथा संकल्प लिया कि उनके लिए आवश्यक सुविधाएं जुटायेंगे। इस अवसर पर बावा अध्यक्ष ने पुरसकार भी वितरित किये।
0 Comments