G News 24: सहायक कमांडेंट सीधी भर्ती बैच क्रमांक 47 की रंगारंग दीक्षात परेड संपन्न

 बीएसएफ अकादमी में...

सहायक कमांडेंट सीधी भर्ती बैच क्रमांक 47 की रंगारंग दीक्षात परेड संपन्न 

ग्वालियर/ टेकनपुर । सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में आज शनिवार को सहायक कमांडेंट सीधी भर्ती बैच क्रमांक 47 की रंगारंग दीक्षात परेड संपन्न हुई। परेड की सलामी बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने ली। इस अवसर पर बीएसएफ अकादमी के निदेशक पीएस बैंस , अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र के कमांडर के एल शाह विशेष रूप से मौजूद थे। परेड को कमांड प्रशिक्षु अधिकारी रोहित सिंह ने किया। स्वागत भाषण अकादमी के निदेशक पीएस बैंस ने दिया। 

मुख्य अतिथि महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुये कहा कि बीएसएफ के प्रशिक्षकों ने इन युवाओं को आम आदमी से एक फौजी बनाया है। उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षुओं ने अपने 52 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण दिया गया है।इस दौरान इन्हें शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ड्रिल, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, बिना हथियार लडने की कला, विधि व कानून , मानवाधिकार अधिनियम , पुलिस की रोजमर्रा की कार्रवाई, आपदा प्रबंधन, मैप रीडिंग सीमा पर निगरानी, आतंकवाद, उग्रवादियों से लडने के अलावा वाहन चलाने, कम्प्यूटर प्रशिक्षण तैराकी, घुडसवारी, एडवेन्चर का प्रशिक्षण दिया गया है।

उन्होंने  कहा कि इन युवाओं के सामने अपने कर्तव्य पर पहंुचते ही चुनौतियां सामने आयेंगी इन्हें वह टीम वर्क के साथ पुरी करेगें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल ने कोर्स के दौरान अब्बल आने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया। इसमें आल राउण्ड सर्वोत्तम के लिए स्वार्ड ऑफ ऑनर, गृहमंत्री ट्राफी एवं महानिदेशक ट्राफी का पुरस्कार रोहित सिंह को , निदेशक का बेटन अनुराग सिंह को तथा निशानेबाजी में प्रथम आने पर संदीप नेहरा को पुरस्कृत किया गया। दीक्षांत परेड के उपरांत डॉग शो, सीएसएमटी द्वारा चेतक शो जीप और ट्रक पर तथा एसआई डीई कोर्स के प्रशिक्षुओं ने शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया। 

दीक्षांत परेड के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुये महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने पूछे प्रश्न के उत्तर मेें कहा कि हां पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आने की घटनाएं पर जहां अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है वहीं हमारे जाबांज जवानों विशेषकर लडकियों ने कई ड्रोन को मार गिराया है। उन्हांेने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने और घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा पर बाढ लगाई जा रही है इसका काम जम्मू काशमीर में लगभग पूरा हो गया ळै। वहीं बांग्लादेश की सीमा पर भी काफी बडे हिस्से में बाढ लगाई जा चुकी ळै। कुछ स्थानों पर पश्चिम बंगाल में जमीन को एक्वायर कर जल्द ही बाढ का काम पूरा किया जायेगा। पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल में पचास किलोमीटर का क्षेत्र में बीएसएफ के काम करने को लेकर पूछे प्रशन पर उन्होंने कहा कि इसका लाभ मिला है। वहीं स्मैक से लेकर अन्य तस्करी का सामान अंदर तक पहुंच कर पकडाया जा सका है।


Reactions

Post a Comment

0 Comments