g nEWS 24 : अमित शाह आज 30 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं

अमित शाह ने मांगी बागियों की सूची,रूठे नेताओं को मनाएंगे...

अमित शाह आज 30 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं

ग्वालियर।  बीजेपी में गृहमंत्री अमित शाह ने खुद बागियों की सूची मांग ली है। भाजपा में रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने का जिम्मा खुद अमित शाह ने ले रखा है। जबलपुर में नाराज धीरज पटेरिया से शाह ने मुलाकात की। शाह से आश्वासन मिलने के बाद पटेरिया की नाराजगी दूर हो गई। 

वरिष्ठ नेता उमा शंकर गुप्ता और रामलाल रोतेला की भी नाराजगी खत्म हो गई है। पार्टी ने इन्हें स्टार प्रचारक बनाकर साध लिया है।अमित शाह 30 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं और वह रूठे नेताओं को मानाने का काम करेंगे |होटल रेडिशन में यह बैठक होगी |

Reactions

Post a Comment

0 Comments