G News 24 : विजयाराजे शा कन्या महाविद्यालय में 25 सितंबर से 01 अक्टूबर तक चलाया गया स्वच्छता अभियान

 स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत...

विजयाराजे शा कन्या महाविद्यालय में  25 सितंबर से  01 अक्टूबर तक चलाया गया स्वच्छता अभियान 

ग्वालियर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विजयाराजे शा कन्या महाविद्यालय  मुरार ग्वालियर में दिनांक 25 सितंबर 2023 से  01 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता अभियान चलाया गया  । जिसमे महाविद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा प्राचार्य के संरक्षण और एन एस एस अधिकारी डॉ मंजू सिंह वीर के नेतृत्व में लगातार  6 दिवस तक महाविद्यालय परिसर के अलग अलग भागों में सफ़ाई अभियान चलाकर महाविद्यालय की एन एस एस छात्राओं  द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ मौसमी सिंह और डॉ कपिला के सहयोग से सफाई की गई ।

इसी क्रम में मौसमी सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय से मुरार अस्पताल , 6नम्बर चौराहे तक जागरूकता रैली निकाली गयी, प्राचार्य डॉ सुशीला माहौर ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया । डॉ राम बरकड़े और नीतू राजपूत के सहयोग से    "  स्वच्छता और  स्वास्थ्य"  , एवं " स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत "  विषय पर  रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किये गए ।

इसी क्रम में 01 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा छात्राओं के साथ महाविद्यालय के निकट बाजार में  सफाई कार्य किया ।और " " एक तारीख , एक घण्टा " स्वच्छता ही सेवा '" अभियान में अपना सहयोग दिया । एन एस एस अधिकारी  मौसमी सिंह द्वारा इस अभियान में शामिल हुए सभी वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ के के श्रीवास्तव , डॉ नीरज गोयल , डॉ निरंजन , डॉ राकेश श्रीवास्तव , डॉ राजीव चौहान , डॉ राजेश सक्सेना , डॉ मुकेश कुमार ,  डॉ पी सी जाटव ,डॉ रतन सिन्हा ,श्रीमती  दीपा वर्मा ,डॉ प्रियंका , डॉ संगीता  ,माताचरण, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी , प्रयोगशाला सहायक और एन एस एस स्वयं सेविकाओं एवं एन सी सी छात्राओंआदि मौजूद रहे।



Reactions

Post a Comment

0 Comments