G News 24 :कांग्रेस ने माधवराव सिंधिया 22वीं पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली अर्पित की

 श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 22वीं पुण्यतिथि पर कटोरा ताल स्थित छत्री पर... 

कांग्रेस ने माधवराव सिंधिया 22वीं पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली अर्पित की

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शनिवार 30 सितम्बर को कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 22वीं पुण्यतिथि पर कटोरा ताल स्थित छत्री कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया की समाधी स्थल पर पहुचेंं, जहां पर सभी कांग्रेसजनो ने कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया को श्रृद्धांजली अर्पित की। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया अंचल में प्रदेश और देश मे एक अनोखी हस्ती थे, उन्हेाने अपने जीवन के अंतिम समय तक विकास प्रगति और हर नागरिक के सुख दुख में साथ रहने के लिये संकल्पित रहे, पद के लिए कभी भी जोड़तोड की राजनीति नही की। 

स्वच्छ छवि, गंभीरता और ईमानदारी के साथ राजनीति करते रहे, उनका व्यक्तित्व इतना ऊंचां हो गया कि कोई भी पद उनके आगे छोटा हो गया, पद पाने के लिये कभी वह जीवन में ललायित नही रहे। माधवराव सिंधिया ने आखरी सांस तक कंाग्रेस पार्टी में रहकर जनसेवा की उन्होंने सर्वहारा वर्ग को हमेशा ध्यान में रखकर जनसेवा की, कांग्रेस की सरकार में रहकर ग्वालियर अंचल में विकास किया और विकास के मसीहा कहलाए एैसे महान व्यक्तित्व केा हम श्रृद्धांजली अर्पित करते है।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, चंन्द्र मोहन नागोरी, आनंद शर्मा, जेएच जाफरी, अवधेश कौरव, श्रीमती सीमा समाधिया, ओमप्रकाश दुबे, सतीश मिश्रा, श्रीमती वीणा भारद्वाज, बेताल सिंह गुर्जर, धमेन्द्र शर्मा धीरू, तरूण यादव, संजय फड़तरे, प्रताप राव महाडिक, रूपेश दुबे, संजीव दीक्षित, अंकित कठ्ठल, सुरेन्द्र साहू, ब्लॉक अध्यक्ष अनुप शिवहरे, अब्दुल हमीद पप्पू, महादेव अपोरिया, देवेन्द्र चौहान, नाजिम खान, जीतू कुशवाह, सहित अनेक कंाग्रेसजन उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments