G.NEWS 24 : श्रीमद्भागवत कथा एवं स्वास्थ्य यज्ञ महोत्सव का हुआ भूमिपूजन

वी केयर बाय सोशल एंड मेडिकल सर्विसेज द्वारा...

श्रीमद्भागवत कथा एवं स्वास्थ्य यज्ञ महोत्सव का हुआ भूमिपूजन 

ग्वालियर। वी केयर बाय सोशल एंड मेडिकल सर्विसेज (एनजीओ) द्वारा रविवार को जनक प्रिविलेज इन में पत्रकार वार्ता का कार्यक्रम रखा गया जिसमें बताया गया की 8 अक्टूबर से श्राद्ध पक्ष में कोरोना काल में विलीन हुए लोगों की मुक्ति एवं ग्वालियर को सुचारू रूप से कोरोना मुक्त होकर पुनः विकास शील होने पर श्रीमद्भागवत कथा एवं स्वास्थ्य यज्ञ महोत्सव का आयोजन दंदरौआ मंदिर शताब्दीपुरम में 8 से 15 अक्टूबर तक किया जाएगा।

प्रतिदिन होने वाले शिविरों की जानकारी -

  • 08/10/23 नेत्र एवं दंत रोग शिविर
  • 09/10/23 मधुमेह एवं रक्तचाप रोग शिविर
  • 10/10/23 रक्तदान शिविर
  • 11/10/23 न्यूरो संबंधी शिविर
  • 12/10/23 हृदय संबंधी शिविर
  • 13/10/23 महिला एवं बाल रोग शिविर
  • 14/10/23 पेट एवं गेस्ट्रो संबंधी रोग शिविर

सभी शिविरों का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रखा गया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments