झूठी घोषणा कर जनता के साथ कर रहे हैं धोखाधडी ...
भाजपा करती है झूठ-फरेब की राजनीति : डाॅ. सिकरवार
ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने भाजपा पर बिजली बिल माफ की झूॅठी घोषणा कर जनता के साथ धोखा-धडी करने का आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा झूठ-फरेब की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिजली के बकाया बिल माफ करने का ऐलान किया, मगर बिजली विभाग के अधिकारी कह करे रहे है कि बिल माफ नही हुये है स्थिगित किये गये है। बकाया राशि जनता से वसूल की जायेगी। इस तरह की झूठी घोषणा करना जनता को गुमराह करना है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर वचन पत्र में शामिल बिदुंओं का सभी वर्गों को बगैर किसी शर्त के लाभ देगी।
डाॅ. सिकरवार आज वार्ड क्रमांक 28 में दो करोड 33 लाख 24 हजार रूपये की लागत से पूरे वार्ड में बनने वाली सीमेंट-काॅक्रीट सड़क निर्माण के लिये हुये भूमिपूजन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया, ब्लाॅक अध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, श्रीमती वीणा भारद्वाज, श्रीमती सीमा समाधिया, अशोक सुमन, आबिद नकवी, राजवीर सिसौदिया, अविनाश दीक्षित, पप्पू पण्डित, गिर्राज खटीक, अविनाश बघेल, यदुनाथ चौहान, पंचम सिंह भदौरिया, वीरसिंह चौहान एवं कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे। भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार ने कहा कि विकास और प्रगति की निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और क्षेत्र में आम जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य जारी हैं। इस मौके पर विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि उज्जैन की घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। महिला, आदिवासी और दलित वर्ग सुरक्षित नहीं है। किसान, व्यापारी और युवा वर्ग सरकार की गलत नीतिओं के कारण परेशान है। मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने आम आदमी की कमर तोड दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।
0 Comments