G News 24 : गुर्जर समाज के आक्रोश का शिकार बना शहर जमकर मचाया उत्पात !

 कलेक्ट्रेट में एसपी,कलेक्टर और निगमायुक्त की गाडि़यों सहित 50 से अधिक वाहन तोड़े ... 

गुर्जर समाज के आक्रोश का शिकार बना शहर जमकर मचाया उत्पात  !

ग्वालियर। फूलबाग मैदान पर चल रहे गुर्जर महाकुभ में चर्चा करने के लिये कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा तो दोपहर के बाद चक्काजाम कर दिया। इसी वक्त ड्यूटी पर तैनात सिरोल थाने के पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकना भी चाहा तो थाने की गाड़ी पर हमला कर दिया और पथराव कर गाड़ी के कांच तोड़ दिये। गुर्जर समाज के लोगों ने अन्य एसडीएम समेत अन्य की गाड़ियां भी फोड़ीं। गुर्जर समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया इससे पहले फूलबाग चौराहे पर चक्काजाम के साथ-साथ पथराव भी किया। कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर, एसपी, नगरनिगम आयुक्त, एसडीएम सहित 50 से अधिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की गाडि़यों में तोड़फोड़ कांच फोड़ दिये। कलेक्ट्रेट में घुसने पर जो सामने आया, उसे पीटा। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बाहर लगे कांच भी फोड़ दिये।



कलेक्ट्रेट में खड़ी गाड़ियां तोड़ी 

पुलिस ने हंगामा करने वालो को रोकने की किसी भी प्रकार की कोई तैयारी नहीं थी। 3 हजार से अधिक गुर्जर समाज के लोगों को रोकने के लिये पुलिस बल के नाम महज 20 पुलिस कर्मी मौजूद थे न ही इसके अलावा वाटर केनन भी नहीं थी यह सब होने के बाद हालात काबू करने के लिये आंसू गैस के गोले छोडे। सारा हंगामा समाप्त होने के बाद पुलिस ने फोर्स बुलाकर कलेक्ट्रेट को छावनी में तब्दील कर दिया और साथ ही चिरवाई नाके पर राजा मिहिर भोज की प्रतिमा के आसपास भी पुलिस बल तैनात कर दिया। पुलिस ने 25 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। यह सभी मोटरसाईकिल से आये थे। उन्होने पास ही के पेट्रोल पंप पर मोटरसाईकिल पार्क की थी। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर खड़ी 150 से अधिक मोटरसाईकिल जब्त कर ली है।

कलेक्ट्रेट पहुंचते ही बेकाबू हुई भीड़

कलेक्ट्रेट पहुंचे गुर्जर समुदाय के लोग आक्रोशित हो गये। यहां उन्हें नीचे ही गेट पर रोक लिया गया। इससे भीड़ बेकाबू हो गयी। बैरिकेड्स तोड़कर भीड कलेक्ट्रेट में ऊपर पहुंच गयी, यहां जो रास्ते में मिला, उसे पीटा और पुलिस जवान रोकने आये तो उनको भी चांटे मारे। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने की धमकी दी तो गुर्जर युवाओं ने कलेक्ट्रेट में खड़ े अधिकारियों और वहां आये लोगों के वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। पत्थरबाजी में कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गये। भीड़ को काबू करने के लिये पुलिस बल कम था। इमरजेंसी में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बादि प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गये।

ग्वालियर में हंगामा करने वाले 17 के खिलाफ नामजद सहित 700 से ज्यादा उपद्रवियों पर केस दर्ज

गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट गेट पर तोड़फोड़ की और बह अंदर घुस गए थे। पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ज्ञापन लेने के लिए खड़े थे लेकिन उपद्रवियों ने उनके सामने ही पत्थरबाजी शुरू कर दी। उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की पुलिस ने उपद्रवियों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया। एडिशनल एसपी क्राइम ऋषिकेश मीणा ने बताया है कि उपद्रवियों पर 200 आंसू गैस के गोले और 50 आवाजी कारतूस दागे पुलिस ने रात 2 बजे वहान फोड़ने और पुलिस से मारपीट के मामले में रूपेश यादव रामप्रीत गुर्जर और देबू गुर्जर सहित 17 लोगों को नामजत किया है। इसी के साथ पुलिस ने 700 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। 9 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। फूलबाग पर भड़काऊ भाषण देने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

गुर्जर समाज की ये रहीं मांगें

गुर्जर समाज को भाजपा-कांग्रेस संख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व दें। 

गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के आसपास लगाए गए टीनशेड कवर हटाए जाएं। 

भिंड में भूरेश्वर मंदिर से हटाया गया गुर्जर बोर्ड वापस लगाया जाए। 

गुर्जर प्रतिहार वंश की ऐतिहासिकता से छेड़छाड़ बंद की जाए। 

गुर्जर समाज का निर्दोष सदस्य आकाश गुर्जर के एनकाउंटर पर उसके परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। 

जहां-जहां से गुर्जर नाम हटाया गया है वहां उसका उल्लेख वापस किया जाए। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments