G News 24 :मुस्लिम समुदाय ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का यौमे विलादत जश्ने ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया

 शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कौमी सद्भावना जुलूस निकाले गए और जलसों का किया  आयोजन...

मुस्लिम समुदाय ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का यौमे विलादत जश्ने ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया 

ग्वालियर। मुस्लिम समुदाय द्वारा गुरुवार को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का यौमे विलादत (जन्मदिन) जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसके चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कौमी सद्भावना जुलूस निकाले गए और जलसों के आयोजन किए गए। इस मौके को खास बनाने के लिए मस्जिदों में भी तैयारी की गई थी। पर सबसे ज्यादा आकर्षक सडक़ों पर निकलने वाले जुलूस रहे हैं। जुलूसों के कारण सडक़ों पर जाम लग रहा था, जिसके चलते धीरे-धीरे फूलबाग पहुंच रहे जुलूस पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी। बाड़ा से दौलतगंज होते हुए फूलबाग आ रहे एक जुलूस में आगे चल रहे युवा हाथ में हैंड मेड लोहे की बनी पटाखा गन लिए थे। जिनसे लगातार पटाखे फायर करते हुए नजर आए। जब पटाखे चलाए जा रहे थे तो लग रहा था जैसे असली बंदूक चला रहे हों।

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार को सुबह से भव्य जुलूस निकाले गए। शहर के अलग-अलग 12 क्षेत्रों से जुलूस बाजारों में होते हुए फूलबाग मोती मस्जिद पहुंचे हैं। निकाले गए जुलूस का भव्य स्वागत कर अन्य समुदाय के लोगों ने कौमी एकता एवं सद्भावना की मिसाल पेश की। शहर के अलग-अलग इलाकों से निकाले गए जुुलूस में दोपाहिया और चार पहिया वाहन शामिल थे। इस दौरान पुलिस भी जुलूस के रास्तों पर मुश्तैद दिखाई दी है।

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुरुवार सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग इबादतगाहों में पहुंचे, जहां नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी और गाजे-बाजों के साथ पैगंबर साहब का जन्मदिन मनाते आवड़पुरा, गुडगुड़ी का नाका, हेमसिंह की परेड, मामा का बाजार, आपागंज, कम्पू ईदगाह, जलाल खां की गोठ, शंकरपुर, मेवाती मोहल्ला सागरताल, उस्मानी मस्जिद गोल, मेवाती मोहल्ला बहोड़ापुर, नाका चंद्रवदनी गली नं. 1 इलाकों से जुलूस महाराज बाड़ा होते हुए फूलबाग मोती मस्जिद पहुंचे। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर युवाओं के साथ-साथ बच्चों, बुजुर्गों में उत्साह देखने को मिला। बैंड व डीजे से सलामी के साथ जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से शुरू हुए जो मोती मस्जिद पहुंचे जहां तकरीर हुई।

शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे और इसके लिए पुलिस ने बीते रोज ही होमवर्क कर लिया था। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गुरुवार को कई मार्गों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग करते हुए वाहनों को निकाला लेकिन इसके बाद भी यातायात व्यवस्था जुलूसों के चलते पूरी तरह से चरमरा गई। अवाड़पुरा, कंपू, ईदगाह, शंकरपुर, सिगौरा, सागरताल से निकले जुलूसों के चलते शहर के कंपू, शिंदे की छावनी, कटीघाटी, दौलतगंज, बाड़ा पर जाम की स्थिति बनी रही। वाहन चालकों को निकलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments