कुछ दिन पहले तक 200 रुपए किलो बिचने वाला ...
टमाटर अब बकरियों को खिला रहे हैँ बड़वानी के किसान
बड़वानी। मध्य प्रदेश में जून और जुलाई में 200 से ढाई सौ रुपए किलो तक बिकने वाला टमाटर अब फुटकर बाजार में दो से तीन रुपए किलो बिक रहा है। टमाटर के दाम कम होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है और वह अपनी फसल अब मवेशियों को खिला रहे हैं। हम बात कर रहे हैं बड़वानी जिले की यहां पर किसानों का कहना है कि टमाटर से ना तो मजदूरी निकल पा रही है ना लागत अचानक बढी आवक और भारी बारिश से फसल में इल्ली लग गई है।
बड़वानी के किसानों का कहना है कि काफी खर्चा कर जमीन पर टमाटर की फसल लगाई थी उम्मीद थी कि इस बार भाव अच्छा जा रहा है तो अच्छा मुनाफा भी हो जाएगा लेकिन मौसम की मार ऐसी पड़ गई की लागत निकालना मुश्किल हो गया है अगर टमाटर ₹20 किलो बिकता तो सिर्फ लागत निकलती अब इन्हें तोड़कर खेत में ही फेंक रहे हैं ताकि मिट्टी को अगली फसल के लिए उपजाऊ बना सकें।
0 Comments