सुरक्षा कर्मियों ने विरोध किया तो उनके साथ की गाली गलौज ...
जन आशीर्वाद यात्रा में भाजपा नेताओं के बीच हुई मारपीट !
ओरछा। मध्य प्रदेश के ओरछा में जन आशीर्वाद यात्रा के समापन के दौरान भाजपा के नेताओं के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है जो कि रविवार की सुबह से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष के पति और पूर्व जनपद अध्यक्ष के बीच यह मारपीट हुई है। इस मामले को लेकर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर निवाड़ी जिले के पंचायत अध्यक्ष सरोज राय ने बताया कि वह निवाड़ी में जान आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुई थीं उसके बाद बह ओरछा जा रही थीं तभी यूपी के गाड़ी चालक सोनू यादव और रमेश खंगार उन्हें अपनी गाड़ी से रास्ते में बार-बार ओवरटेक कर रहे थे इसके बाद जब वह ओरछा में राम राजा मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची तो वहां भी सोनू यादव ने उन्हें पीछे से धक्का दिया था। जब इसका सुरक्षा कर्मियों ने विरोध किया तो उनके साथ भी सोनू यादव ने गाली गलौज की।
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि सरोज राय की शिकायत पर चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है वहीं सोनू यादव की शिकायत पर सरोज राय के चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इस तरह कुल आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है वहीं इस पूरे मामले में सोनू यादव पक्ष से भी पुलिस थाने में आवेदन दिया गया है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की अभी जांच कर रही है।
0 Comments