G News 24 : उमा भारती ने सत्ता में चाहती हैं ओबीसी के लिए बराबर की हिस्सेदारी

 चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत टिकट देने की मांग...

उमा भारती ने सत्ता में चाहती हैं ओबीसी के लिए बराबर की हिस्सेदारी

भोपाल । भाजपा की फायर ब्रांड नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वे सत्ता में बराबरी की हिस्सेदारी के साथ महिला आरक्षण बिल में ओबीसी आरक्षण फिक्स करने की मांग पर अड़ गई हैं। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) बहुत बड़ी ताकत है। उसकी 60 प्रतिशत आबादी है। इसलिए महिला आरक्षण बिल को हम ओबीसी महिला आरक्षण के बिना लागू नहीं होने देंगे। इसके लिए हमें जो कुछ भी करना पड़े, वो हम करेंगे।

उमा भारती ने राजधानी में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नेताओं के संग बैठक कर सख्त लहजे में कहा कि प्रदेश की 60 प्रतिशत आबादी को उनका हक दिलाकर रहूंगी। उन्होंने पार्टी से मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत टिकट देने की भी मांग की। इसके लिए उन्होंने जल्द एक कमेटी बनाने की भी बात कही। इसके साथ उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने से पहले ओबीसी नेताओं के साथ एक और बड़ी बैठक करेंगी। जिसमें विधानसभा चुनाव में ओबीसी नेताओं की भूमिका क्या होगी, इस विचार मंथन करेंगी। उमा ने कहा कि भाजपा और राष्ट्र को मजबूत करना है तो पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को उनका स्थान देना होगा। क्योंकि ओबीसी प्रदेश में बहुत बड़ी ताकत है। जिसे अब राजनीतिक रूप से नजरदांज नहीं किया जा सकता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments