G News 24 : ग्वालियर को यूनेस्को से मिल सकता है म्यूजिक सिटी का खिताब !

क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में इस बार देश के सिर्फ दो शहरों का किया गया है चयन 

ग्वालियर को यूनेस्को से मिल सकता है म्यूजिक सिटी का खिताब !

ग्वालियर. यूनेस्को के क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में इस बार देश के सिर्फ दो शहरों का चयन किया गया है। क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में केरला के कोझिकोड़ की दावेदारी लिटरेचर सिटी यानी साहित्य शहर की है, जबकि ग्वालियर की दावेदारी संगीतधानी यानी म्यूजिक सिटी को लेकर है। हाल ही में यूनेस्को ने संदेश भेजा है कि आगामी अक्टूबर माह में क्रिएटिव सिटी नेटवर्क की घोषणा की जाएगी। इसमें शहर से कुछ अन्य दस्तावेज भी मांगे गए हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ग्वालियर को इस बार म्यूजिक सिटी का खिताब मिल सकता है।

स्मार्ट सिटी और निगम से जुड़े अधिकारियों ने भी संभावना जताई है कि संगीत के मामले में ग्वालियर अधिक समृद्ध और ऐतिहासिक है, जबकि कोझिकोड़ सिर्फ हालिया खुले शैक्षणिक संस्थानों के बलबूते लिटरेचर सिटी की दावेदारी कर रहा है। ऐसे में ग्वालियर का दावा ज्यादा मजबूत है।  यूनेस्को द्वारा यदि ग्वालियर को म्यूजिक सिटी घोषित किया जाता है, तो शहर की ब्रांडिंग की जाएगी। यूनेस्को द्वारा अपनी वेबसाइट से लेकर कैटलाग तक में दुनिया के हेरिटेज स्थानों को दर्शाया जाता है। इसी प्रकार अब क्रिएटिव सिटी नेटवर्क के अंतर्गत आर्ट, म्यूजिक, क्राफ्ट, लिटरेचर, फूड के फेमस शहरों को भी प्रदर्शित किया जाता है।

म्यूजिक सिटी बनने पर इसमें ग्वालियर को भी शामिल कर लिया जाएगा। इसका लाभ यह होगा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टूरिस्ट प्लानिंग में ग्वालियर शामिल हो जाएगा। किसी भी देश के प्रतिनिधि जब भारत आएंगे, तो उनके टूर प्लान में भी ग्वालियर को जोड़ा जा सकता है। ऐसे में शहर को पर्यटन के स्तर पर बढ़ावा मिलेगा। म्यूजिक सिटी घोषित होने की स्थिति में ग्वालियर भी केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के प्राथमिकता वाले शहरों में शामिल हो जाएगा। इससे ग्वालियर को अधोसंरचना विकास के लिए विशेष रूप से बजट मिल सकता है। देशी के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों के लिए होने वाली जरूरी सुविधाएं जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट, फाइव स्टार होटल जैसी लक्जरी सुविधाएं भी शहर के खाते में दर्ज हो सकेंगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments