G News 24 :बायोकेमिस्ट्री एवं पैथोलाजी लैब को NABL की मान्यता हुई प्राप्त

 केन्द्रीय आयुर्वेद अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्व्रारा संचालित संस्थान को ...

बायोकेमिस्ट्री एवं पैथोलाजी लैब को NABL की मान्यता हुई प्राप्त 

ग्वालियर।  केन्द्रीय आयुर्वेद अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली में सभी 30  संस्थानों में चल रही गतिविधियों एवं बजटसे संबंधित मुद्दों  के संबंध में मंथन 2023 का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में  मुख्य अतिथि आयुष मंत्रालय के संयुक्त सचिव बिश्वजीत कुमार सिंह थे ।साथ ही  सीसीआरएएस  के महानिदेशक वैद्या रबीनारायण आचार्य , उपमहानिदेशक डॉ न श्रीकांत, उपनिदेशक श्री दीपक कोचर एवं सभी संस्थानों के संस्थान प्रभारी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, आमखो  के संस्थान प्रभारी डॉ अजय मीना ने संस्थान में चल रही गतिविधियों के बारे में बताया। संस्थान की बायोकेमिस्ट्री एवं पैथोलाजी लैब को NABL की मान्यता प्राप्त हुई हैं तथा साथ ही संस्थान की प्रयोगशालाओ को मध्य प्रदेश सरकार के आयुष विभाग से DTL (आयुष ड्रग्स टेस्टिंग लैब) की मान्यता प्राप्त हुई है उक्त दोनों मान्यताओ के सर्टीफ़िकेट संयुक्त सचिव एवं महानिदेशक द्वारा संस्थान प्रभारी डॉ अजय मीना को प्रदान किया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments