G News 24 : ऊर्जा मंत्री ने रखी 1.85 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला

 उपनगर ग्वालियर में विकास के नए-नए आयाम जुड़ रहे हैं : ऊर्जा मंत्री 

ऊर्जा मंत्री ने रखी 1.85 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला 

ग्वालियर।  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर के वार्ड-32 की विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर एक करोड 85 लाख रूपये के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में विकास के नए-नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। विकास का यह सिलसिला थमने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर की किसी भी बस्ती की कोई भी रोड कच्ची नहीं रहने दी जायेगी। सड़कें बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 32 में 5 लाख 11 हजार रूपये की लागत से लक्ष्मीबाई कॉलोनी तेजसिंह कॉम्पलैक्स एवं मरीमाता महलगांव हरिजन बस्ती में सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य, 21 लाख 13 हजार रूपये की लागत से एम एल बी कॉलोनी में आर.सी.सी.नाला निर्माण कार्य, 7 लाख 18 हजार रूपये की लागत से गंगादास की शाला शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 6 लाख 87 हजार रूपये की लागत से होटल मिडवे से होटल क्लार्कइन तक नाली निर्माण कार्य, 4 लाख 5 हजार रूपये की लागत से  मरीमाता महलगांव में सार्वजनिक स्थान पर पेपर ब्लॉक इंटरलॉकिंग कार्य, 7 लाख 55 हजार रूपये की लागत से मरीमाता बस्ती में सी.सी एवं नाली निर्माण कार्य, 8 लाख 37 हजार रूपये की लागत से मरीमाता महलगांव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। 

इसके अलावा उन्होंने एक लाख 45 हजार रूपये की लागत से बजरंगबली मंदिर पर मरीमाता पर चैपाल का निर्माण कार्य, 9 लाख 12 हजार रूपये की लागत से न्यू खेड़ापति कॉलोनी की विभिन्न गलियों में पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य, 12 लाख 65 हजार रूपये की लागत से न्यू चन्द्रनगर खेड़ापति मंदिर के पास प्रेमनगर में नाला निर्माण एवं पटाव कार्य, 2 लाख 25 हजार रूपये की लागत से द्वारिकापुरी डी 38 बिजली पोल हटवाने का कार्य, 9 लाख 84 हजार रूपये की लागत से श्रुति इन्कलेव की विभिन्न गलियों में इंटरलॉकिंग कार्य, 4 लाख 5 हजार रूपये की लागत से गाँधीनगर अग्रवाल हॉस्पीटल के सामनें सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य, 2 लाख 83 हजार रूपये की लागत से गाँधीनगर पार्क के अंदर टीनशेड निर्माण कार्य एवं 81 लाख 34 हजार रूपये की लागत से रेल्वे क्रॉसिंग गांधीनगर से कांतिनगर लोको तक डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन भी किया। 

इस अवसर पर  मनमोहन पाठक,  सोनू त्रिपाठी,  राजेन्द्र जैन, हरीबाबू शिवहरे,  रामजीलाल साहू,  रामशरन शर्मा, योगेन्द्र तिवारी व  मनोज भाटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments