श्रावण पूर्णिमा तक चलेगा 12 दिवसीय हिन्डोला उत्सव...
हरियाली तीज से प्रारंभ हुआ भगवान चक्रधर एवं गिरिराज धरण का हिन्डोला उत्सव
ग्वालियर। श्री सनातन धर्म मन्दिर में 19 अगस्त शनिवार हरियाली तीज से ठाकुरजी का हिंडोला उत्सव प्रारंभ हो गया। राजेश गर्ग ने बताया पुष्टिमार्गीय ब्रज परम्परानुरूप हरियाली तीज से श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन पर्व तक भगवान चक्रधर एवं श्री गिरिराज धरण हिंडोले में विराजमान होकर झूले का आनन्द भक्तों को प्रदान करेंगे एवं भक्तवृन्द के मनोरथ पूर्ण करेंगे। हरियाली तीज से श्रावण पूर्णिमा तक 12 दिवसीय हिन्डोला उत्सव में प्रतिदिन ठाकुरजी की नित्य नवीन झाँकी के मधुर दर्शन होंगे।
इस अवसर पर मुख्य पुजारी पंडित रमाकांत शास्त्री ने भगवान चक्रधर एवं पंडित देवेन्द्र शास्त्री ने श्री गिरिराज धरण का विशेष श्रृंगार किया।भगवान चक्रधर को हरियाली उत्सव के अनुरूप हरी पोशाक, हरी मोरपंखी पगड़ी, हरा कमरबंद धारण कराया। हरी पिछवाई लगाई। हाथियों के ऊपर ठोस लकड़ी के स्तम्भों पर अशोक, आम, चम्पा, हरश्रृंगार के पत्तों से ठाकुर जी का हिन्डोला तैयार किया गया।
हरियाली तीज पर ठाकुरजी को श्रावण माह के परम्परागत व्यंजन 'घेवर' का भोग अर्पित किया गया। सन्ध्या आरती के पश्चात भक्तों ने ठाकुरजी को झूलन के पद एवं भजन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर प्रधानमंत्री महेश नीखरा, विमल माहेश्वरी, ओमप्रकाश गोयल, राजेश गर्ग, हरिशंकर सिंघल, कैलाशनाथ गोयल, अजय गुप्ता, नरेंद्र मङ्गल आदि उपस्थित थे।
0 Comments