विधायक फुटबाॅल टूर्नामेंट कप 2023 का हुआ भव्य शुभारंभ...
खेल का वातावरण खिलाड़ियों को चुनौतियों का सामना करना सीखता है : डॉ सतीश सिंह सिकरवार
ग्वालियर। विधायक फुटबाॅल टूर्नामेंट कप 2023 का आज सुबह 9 बजे एम.एल.बी काॅलेज खेल मैदान में शुभारंभ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने की। शुभारंभ के अवसर पर टूर्नामेंट में शामिल हो रही 18 टीमें एक साथ एम.एल.बी. काॅलेज खेल मैदान में पहुॅची। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार एवं विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उन्हे शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार ने खिलाडियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल हम सभी के जीवन के लिए बहुत अच्छा होता है, क्योंकि ये हमें स्वस्थ्य वातावरण में सामान्य शारीरिक गतिविधियों में शामिल करता है। खेल का वातावरण खिलाड़ियों के लिए बहुत ही प्रतियोगी और चुनौतिपूर्ण हो जाता है, इसलिए वे चुनौतियों को सामने रखकर उन पर ध्यान केंद्रित करते हैं। कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने कहा कि जीवन में खेल बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करने का रास्ता है हालांकि, ये उनकी गतिशीलता और उस अनुभव पर अधिक निर्भर होता है जो उनके पास पहले से होता है।
किसी भी खेल में रुचि, पूरे विश्वभर में पहचान और जीवन भर के लिए उपलब्धि प्रदान कर सकती है। खेल की चुनौतियों का सामना करना हमें जीवन की अन्य चुनौतियों से निपटने के साथ ही इस प्रतियोगी संसार में जीवित रहना भी सिखाता है। र्यक्रम में मुख्य रूप से जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला, एम.आई.सी के प्रभारी सदस्य एवं पार्षद अवधेश कौरव, पार्षद सुरेन्द्र साहू, अंकित कठठ्ल, आयोजन प्रभारी अमरीश गुर्जर, कार्यक्रम संयोजक मुकेश बाथम, डाॅ. रमेशचन्द्र अहेलिया, महावीर पचौरी, दीपक अहेलिया, अमित पचौरी, दिनेश कुशवाह, केशव, हिमांशु शर्मा, नरेन्द्र शिवहरे आदि मौजूद रहे। आज के मैचों का परिणामः आज टूर्नामेंट में 5 मैच खेले गये।
बालिका वर्ग में पहला मैच एम.एल.बी सीनियर एवं एम.एल.बी जूनियर के मध्य खेला गया जिसमें एम.एल.बी सीनियर 4-2 से विजयी रही। द्वितीय मैच जीवाजी यूनिवर्सिटी वर्सेस एम.एल.बी टीम के मध्य खेला गया जिसमें जीवाजी यूनिवर्सिटी 3-0 से विजयी रही। इसी प्रकार संध्या के मैचों में बालक वर्ग में प्रथम मैच हुरावली वर्सेस एम-ब्लाॅक के मध्य खेला गया जिसमें हुरावली 8-0 से विजयी रही। द्वितीय मैच ब्लू स्टार वर्सेस उदगम् फाउंडेशन के मध्य खेला गया जिसमें उद्गम फाउंडेशन 4-0 से विजयी रही। तीसरा मैच एल.ए. वर्सेस हरिशंकर पुरम के मध्य खेला गया जिसमें हरिशंकर पुरम विजयी रही।
0 Comments