G.NEWS 24 : आम आदमी पार्टी ने बदलाव तिरंगा यात्रा निकाल कर जिले में किया चुनावी शंखनाद

इस बार अपनी पूरी शक्ति से प्रदेश के विधानसभा में चुनाव में उतर रही है आमआदमी पार्टी...

आम आदमी पार्टी ने बदलाव तिरंगा यात्रा निकाल कर जिले में किया चुनावी शंखनाद 

ग्वालियर। आमआदमी पार्टी इस बार अपनी पूरी शक्ति से मध्य प्रदेश के विधानसभा में चुनाव में उतर रही है आमआदमी पार्टी की बदलाव पदयात्रा पूरे मध्य प्रदेश में हर विधानसभा में निकली जा रही हैं जिसमें ग्वालियर जिले के अंदर ग्वालियर विधानसभा में एक विशाल बदलाव तिरंगा यात्रा निकालकर आमआदमी पार्टी ने चुनावी शंखनाद का ऐलान किया जिसमें भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और ग्वालियर की जनता शामिल हुई जिसमें प्रदेश के सहप्रभारी पंजाब के विधायक शेरी कलसी मुक्ति के तौर पर उपस्थित रहे जिसमें ग्वालियर की जनता ने एक मौका केजरीवाल कैंपेन के माध्यम से हजीरा से कोटेश्वर तक पदयात्रा निकाली अगले दिन 13 सितंबर को ग्वालियर पूर्व विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा निकलेगी। 

प्रदेश सहप्रभारी शेरी कलसी जी ने मीडिया से कहा कि मध्यप्रदेश में आमआदमी पार्टी पूरी शक्ति से चुनाव लडेगी मध्यप्रदेश में ग्वालियर सहित ग्वालियर चंबल एक मौका केजरीवाल को देने का मन बना रहा है अब मध्यप्रदेश में भी अब दिल्ली पंजाब की काम की राजनीति चलेगी शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार का अंत अब प्रदेश की जनता ने मूड बना लिया हैं इस बार जनता ईमानदार राजनीति को जुड़ेगी। प्रदेश महासचिव रोहित गुप्ता ने मीडिया को बताया कि ग्वालियर चंबल अब भ्रष्टाचार से भाजपा के अत्याचार बुरी तरह हाहाकार कर रहा है शिवराज सरकार के नेता मंत्री विधायक जनता का खून चूसने का काम कर रही है चाहे प्रदेश का युवा हो चाहे भर्तियों में हो रहे घोटालों से परेशान है चाहे पटवारी का घोटाला हो या और भर्ती में घोटाला ग्वालियर में भाजपा से जनता उनके अन्याय से बेहद नाराज है इस बार एक मौका केजरीवाल को देना चाहती हैं। 

जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने मीडिया को बताया ग्वालियर विधानसभा 15 में आमआदमी पार्टी की आज एक विशाल बदलाव पद यात्रा निकली जिसमे ग्वालियर विधान सभा की हजारों की संख्या में जाता शामिल हुई अगले दिन फिर ग्वालियर पूर्व विधानसभा में एक बदलाव यात्रा 6 नंबर चौराहे से निकलेगी जिसमे ग्वालियर पूर्व के हजारों जनता जनार्दन बीजेपी सरकार को बदलने का संकल्प लेगी और एक मौका केजरीवाल जी नारे के साथ काम की ईमानदार राजनीति के लिए विधानसभा में पद यात्रा तिरंगा लेकर करेगी। 

ग्वालियर विधानसभा की पद यात्रा में जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, प्रदेश महासचिव रोहित गुप्ता, प्रदेश महिला विंग अध्यक्ष मनीषा सिंह तोमर, प्रदेश ओबीसी विंग अध्यक्ष भूपेंद्र कराना, प्रदेश यूथविंग अध्यक्ष विक्रम लोधी प्रदेश सह सचिव कुलदीप बाथम प्रदेश सह सचिव हिमांशु चौहान, लोकसभा इंचार्ज राहुल गौर जिला अध्यक्ष महिला विंग  शीला आर्य, ओंकार बिनोद पाल, यूथ जिलाध्यक्ष ललित जैसवाल, जिला सह सचिव दीपक तनेजा, लोकसभा सचिव अहिवरन सोलंकी, लोकसभा उपाध्यक्ष अटल शर्मा बीबी जोशी, सतीश राय, दीपू राजपूत सुनील राजपूत, मनीषा बंशल, अमरता खंडेलवाल, विभा झा, ऋषभ सिंह चौहान, तरुण राठौर, पवन चोपड़ा, दिलशान खान, सपन भारद्वाज, शंकर लाल कुशवाह,नरेंद्र कुशवाह, वीरेंद्र सिसोदिया, अनिल पाल, त्रिलोचन सिंह, दीपक शाक्य, पतिराम शाक्य, जितेंद्र अब, गिरधारी लाल शिवहरे, प्रशांत माथुर, मनोहर लाल साहू, हरप्रीत सिंह, रिंकू शर्मा, पंकज शर्मा, पंकज ठाकुर, सोनू शर्मा, बलवीर बघेल, डालचंद्रे केवरे, श्याम बाबा मनीष शर्मा, रंजन बाजोरिया, करन सिंह, गौरी शंकर आर्य, ओपी उपमन्यु,राम दत्त शर्मा, भगवान सिंह कुशवाह, जतवीर गुर्जर,नेहा घाटके, दीपेश नामदेश, आशीष यादव,इकराम खान, हमीद खान, समीर खान, बरखा नखवल मनोज शाक्य, हीरा लाल पटेल, कन्हैया लाल राठौर, भारत राजपूत, और सेकडो, देव शर्मा, सनी चौहान और सेल्डो की सख्या में ग्वालियर विधानसभा के लोग शामिल हुए। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments