जीवाजी विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षण संस्था द्वारा...
सेंट्रल जेल में आज बंदी से बंधु योजना का शुभारंभ करेंगे राज्यपाल
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षण संस्था द्वारा सेंट्रल जेल में बंदी से बंधु योजना का शुभारंभ 26 अगस्त यानी कल राज्यपाल मंगू भाई पटेल के द्वारा किया जाएगा। केंद्रीय कारागार में आयोजित यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष रूप से जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी और जेल डीजी उपस्थित रहेंगे। जेयू के पीआरओ प्रो डॉक्टर विमलेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्यपाल का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गया है।
बंदी से बंधु योजना के अंतर्गत केंद्रीय कारागार ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षण संस्थान का अध्ययन केंद्र खोला जाएगा, जिसमें विभिन्न कोर्स संचालित किए जाएंगे, जो वहां मोजूद कैदियो को कराये जायेगे। अध्ययन केंद्र खोले जाने से जहां कैदी शिक्षित होंगे, वहीं जेल से छूटने के बाद रोजगार भी कर सकेंगे। कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी के निर्देशन में खोले जा रहे इस अध्ययन केंद्र से केदी जेल से छूटने के बाद सम्मान की जिंदगी जी सकेंगे और अपना रोजगार भी चालू कर सकेंगे।
बता दें कि जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा जेल में रोजगार उन्मुखी पाठ्यक्रम चालू किए जाएंगे। कैदी छात्रों को अध्ययन के लिए किट का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। अध्ययन केंद्र खोले जाने को लेकर जहां जेल में उत्साह का माहौल है वही जीवाजी विद्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है। कार्यक्रम में जीवाजी विश्वविद्यालय की कुल सचिव डॉक्टर आरके बघेल, दूरस्थ के डायरेक्टर हेमंत शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर एस एन महापात्रा सहित विवि के व जेल के कई अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
0 Comments