G.NEWS 24 : सरकार ने हर जरूरतमंद तक मदद पहुँचाने का काम कर रही है : श्री तोमर

विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं के तहत बांटी सहायता...

सरकार ने हर जरूरतमंद तक मदद पहुँचाने का काम कर रही है : श्री तोमर

ग्वालियर।ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यहां रेसकोर्ट स्थित कार्यालय पर सरकार की विभिन्न जनकलयाणकारी योजनाओं के तहत जरूरतमंदों को सहायता वितरित की। उन्होंने राशन की पात्रता पर्ची, हाथठेला, कामकाजी व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों को कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने  कहा कि जरूरतमंद, वंचित एवं पात्र हितग्राहियों को राशन व पेंशन देने के साथ-साथ सरकार आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की गारंटी दे रही है। 

साथ ही  जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर सरकार ने मुहैया कराए हैं। सरकार हर जरूरतमंद तक मदद पहुँचाने का काम  पूरी शिद्दत के साथ कर रही है। गुरुवार को ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शहर के वार्ड 1 से 17 एवं 31, 32, 33 एवं वार्ड 36 की विभिन्न बस्तियों में निवासरत 263 पात्र परिवारों को राशन पात्रता पर्ची व हाथठेला व कामकाजी महिला कल्याण योजना के तहत 158 हितग्राहियों,  पेंशन के 115 एवं आयुष्मान योजना के  63 पात्र हितग्राहियों सहित कुल 599 कार्ड वितरित किये। उन्होंने इस अवसर पर  विभिन्न समस्यायें लेकर आए लोगों की समस्याएँ भी बारी बारी से सुनी। साथ ही समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री तोमर स्पष्ट किया कि समस्याओं के निराकरण में देरी न हो।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इस मौके पर कहा कि उपनगर ग्वालियर क्षेत्र के लगभग 20 हजार परिवारों  को सम्मान के साथ राशन की पात्रता पर्ची उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही पात्र हितग्राहियों को पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कामकाजी कार्ड, मजदूरी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पथ विक्रेताओं को बिना ब्याज के ऋण सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। साथ ही सड़क, सीवर व विद्युत के कार्य भी बड़ी तेजी से कराये गए हैं। जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments