फसलों में डाले जाने वाले रासायनिक खाद के नकली होने पर...
नकली डीएपी खाद बेचने पर दुकान के बाहर किसानों का हंगामा
ग्वालियर। मिलावटखोर हर क्षेत्र मेंसक्रिय हैं खानपान का समान हो या फिर फसलों में डाला जाने वाले रासायनिक खाद या दवाइयां से जुड़ा मामला हो हर क्षेत्र में मिलावट बदस्तूर जारी है। ऐसा ही मामला डबरा के भितरवार रोड जैन खाद भंडार का आया है जहां एक किसान ने आरोप लगाया है कि दुकान संचालक द्वारा नकली डीएपी खाद विक्रय किया जा रहा है।
जिसका पता धान की फसल में मैं खाद का छिड़काव करने के बाद भी वह मिट्टी और पानी में घुला नहीं है किसान का आरोप है कि 10 दिन से अधिक हो गए हैं पर खेत में अभी तक डीएपी खाद घुला नहीं है जिससे साफ जाहिर होता है कि जैन खाद भंडार के संचालक द्वारा विक्रय किया गया डीएपी खाद नकली है।
वही खाद भंडार संचालक का कहना है कि मेरे द्वारा विक्रय किया गया था ओरिजिनल है चाहे तो खाद को लैब में जांच करा लें अब इसके लिए शिकवा शिकायत शुरू हो गए हैं वही कृषि विभाग द्वारा शिकायत करने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं वही कृषि विभाग के अधिकारी का कहना है कि हम कहां कहां देखें एक ही अधिकारी देवेंद्र सिंह राजपूत हैं जिन पर तीन प्रभार हैं।
0 Comments