G.NEWS 24 : ब्रह्माकुमारी केंद्रों पर भवन पर भी फहराया तिरंगा

देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने मनमोहा...

ब्रह्माकुमारी केंद्रों पर भवन पर भी फहराया तिरंगा

ग्वालियर। हर घर तिरंगा अभियानके तहत ब्रह्माकुमारी के माधवगंज स्थित केंद्र प्रभु उपहार भवन में एक शाम राष्ट्र के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक राष्ट्रभक्ति में ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस मौके पर वसुंधराराजे होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्रीराम सविता, बीके डॉ. गुरूचरण सिंह, केंद्र प्रभारी आदर्श दीदी तथा बीके प्रहलाद भाई ने कार्यक्रम को संबोधित किया। 

इससे पूर्व यहां झंडा बंधन हुआ। इस मौके पर नंदन सिंह रौतेला प्रमुख रूप से मौजूद रहे। ओल्ड हाईकोर्ट स्थित केंद्र पर आदर्श दीदी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर चंद्रप्रकाश गुप्ता, वीके गुप्ता, प्रो. आरएस वर्मा, डॉ निर्मला कंचन, पूर्व प्राचार्य मौर्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एमएएफ मैदान में आयोजित हुए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में अनेक हस्तियों के साथ ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ब्रह्माकुमारी के प्रहलाद भाई को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आध्यात्मिक क्षेत्र में किए गए उनके योगदान के लिए दिया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments